रांची : पीएचडी प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को होगी आयोजित
एक से एडमिट कार्ड का होगा वितरण, एमफिल की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर को रांची : रांची विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2017-18 के लिए पीएचडी व एमफिल प्रवेश परीक्षा की तिथि का निर्धारण कर लिया गया है. पीएचडी प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को होगी. इसमें लगभग 3386 उम्मीदवार हैं. इसके लिए विवि स्तर पर 15 परीक्षा […]
एक से एडमिट कार्ड का होगा वितरण, एमफिल की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर को
रांची : रांची विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2017-18 के लिए पीएचडी व एमफिल प्रवेश परीक्षा की तिथि का निर्धारण कर लिया गया है. पीएचडी प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को होगी. इसमें लगभग 3386 उम्मीदवार हैं. इसके लिए विवि स्तर पर 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें बहुद्देश्यीय परीक्षा भवन सहित न्यू ह्यूमैनिटिज भवन, भौतिकी, जंतुविज्ञान, वनस्पतिशास्त्र, कॉमर्स, इतिहास, भूगोल, मानवशास्त्र विभाग आदि शामिल हैं.
पीएचडी प्रवेश परीक्षा सौ अंकों की होगी. इनमें 80 अंक के विषय से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. जबकि 20 अंक के प्रश्न रिसोर्च मैथेडोलॉजी से संबंधित होंगे. परीक्षा दिन के 11 बजे से एक बजे तक होगी. इसी प्रकार एमफिल की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर को होगी. इसमें लगभग 953 उम्मीदवार शामिल होंगे. एमफिल का भी एडमिट कार्ड एक सितंबर से संबंधित उम्मीदवारों को डाक द्वारा भेज दिया जायेगा.
एमफिल के लिए विवि स्तर पर तीन केंद्र बनाये गये हैं. इनमें एक बहुद्देश्यीय परीक्षा भवन और दो न्यू ह्यूमैनिटीज भवन में हैं. एमफिल परीक्षा में विषय से संबंधित सौ अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. जिन उम्मीदवार को समय पर एडमिट कार्ड नहीं मिलता है, तो वैसे उम्मीदवार संबंधित परीक्षा केंद्र पर भी डुप्लीकेट एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे.