रांची : सप्लाई अधिकारियों को प्रोन्नति देने का निर्देश

रांची : खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामला विभाग के मंत्री सरयू राय ने पणन पदाधिकारियों एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को प्रोन्नति देने का निर्देश दिया है. उन्होंने विभागीय सचिव से कहा है कि वह इनकी प्रोन्नति सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर करने में शीघ्रता बरतें. साथ ही इसमें हुई देरी का कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 12:52 AM

रांची : खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामला विभाग के मंत्री सरयू राय ने पणन पदाधिकारियों एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को प्रोन्नति देने का निर्देश दिया है. उन्होंने विभागीय सचिव से कहा है कि वह इनकी प्रोन्नति सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर करने में शीघ्रता बरतें. साथ ही इसमें हुई देरी का कारण स्पष्ट करें. उन्होंने कहा कि विभागीय सचिव या अपर सचिव विलंब के कारणों की जांचकर जिम्मेवारी सुनिश्चित करें.

साथ ही अपर सचिव विभाग की सभी प्रशाखाओं के कार्यों की समीक्षा करें, ताकि कार्य त्वरित गति से तथा त्रुटिहीन हो. यदि किसी कार्य अथवा निर्देश के अनुपालन में जानबूझकर विलंब या लापरवाही हो, तो विधि सम्मत कारवाई करें. मंत्री ने कहा है कि प्रखंड, नगर पालिका और जिला स्तर पर विभाग की योजनाओं एवं कार्यों को लागू करने में पदाधिकारियों व कर्मियों को सहुलियत प्रदान करने का दायित्व विभागीय सचिवालय का है.
ऐसे अधिकारियों की प्रोन्नति में विलंब करना ठीक नहीं है. प्रोन्नति हर स्तर के कर्मियों का अधिकार है और उन्हें अधिकार दिलाना सचिवालय का दायित्व है. ऐसा लग रहा है कि मार्केटिंग (पणन) पदाधिकारियों और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियो को प्रोन्नति देने में विभागीय स्तर पर विलंब हुआ है.

Next Article

Exit mobile version