14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक दिवस पर प्रभात खबर की स्लोगन लिखो प्रतियोगिता

रांची : प्रभात खबर की ओर से शिक्षक दिवस पर स्लोगन लिखो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रतिभागी कम शब्दों में अपने शिक्षक तक अपने मन की बात पहुंचा सकेंगे. इसका उद्देश्य दिवस विशेष पर शिक्षक के चेहरे पर मुस्कान लाना है. इस प्रतियोगिता में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी हिस्सा ले […]

रांची : प्रभात खबर की ओर से शिक्षक दिवस पर स्लोगन लिखो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रतिभागी कम शब्दों में अपने शिक्षक तक अपने मन की बात पहुंचा सकेंगे. इसका उद्देश्य दिवस विशेष पर शिक्षक के चेहरे पर मुस्कान लाना है. इस प्रतियोगिता में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे.

विद्यार्थी स्लोगन में शिक्षक की विशेषता, उनसे मिली सीख, शिक्षक से मिलनेवाले अवसर का जिक्र कर सकते हैं. चयनित सर्वश्रेष्ठ पांच स्लोगन को शिक्षक दिवस के मौके पर लाइफ @ रांची में प्रतिभागी के नाम, स्कूल, शहर और फोटो के साथ प्रकाशित किया जायेगा.
प्रतियोगिता के नियम
विषय : मेरे गुरु, मेरा अभिमान
शब्द सीमा : चार या पांच पंक्ति से ज्यादा न हो
भाषा : हिंदी
स्लोगन भेजने की अंतिम
तिथि : तीन सितंबर
ऐसे भेजें स्लाेगन : प्रतिभागी को स्लोगन वाट्सएेप नंबर 9304954239 पर लिखकर भेजना होगा. इसके साथ ही प्रतिभागी को उनका नाम, पता, स्कूल या कॉलेज का नाम, एक पासपोर्ट साइज फोटो भी भेजना होगा. फोटो खींच कर भेजे गये स्लोगन को मान्यता नहीं दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें