26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंडवासियों को सौगात : हटिया-सांकी रेल लाइन पर 29 से दौड़ेगी रेलगाड़ी

रेलवे स्टेशन के आसपास रहनेवाले करीब 1.50 लाख लोगों को होगा फायदा सीएम व रेल राज्यमंत्री करेंगे उदघाटन राजेश झा/कविलाश कुमार, रांची : पहाड़ों, सुरंगों व प्राकृतिक दृश्य का अवलोकन करते हुए लोग अब रांची से सांकी तक रेल यात्रा करेंगे. जैसे ही आप प्रकृति की गोद में बसे सांकी स्टेशन पहुंचेंगे वहां पर्वतों व […]

  • रेलवे स्टेशन के आसपास रहनेवाले करीब 1.50 लाख लोगों को होगा फायदा
  • सीएम व रेल राज्यमंत्री करेंगे उदघाटन
राजेश झा/कविलाश कुमार, रांची : पहाड़ों, सुरंगों व प्राकृतिक दृश्य का अवलोकन करते हुए लोग अब रांची से सांकी तक रेल यात्रा करेंगे. जैसे ही आप प्रकृति की गोद में बसे सांकी स्टेशन पहुंचेंगे वहां पर्वतों व हरे-भरे जंगल को देख कर नैनीताल व मसूरी की याद आ जायेगी. इस नयी लाइन पर ट्रेन का परिचालन 29 अगस्त से शुरू होगा.
उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास व रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी करेंगे. इस ट्रेन के चलने से डेढ़ लाख से अधिक आबादी जो रेलवे लाइन के आसपास के गांवों में रहती है, को सीधा फायदा होगा. सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा. समय की बचत होगी. कारोबार व आवागमन में सुविधा बढ़ेगी. हर तबके के लोग इस रेल लाइन पर ट्रेन के परिचालन का वर्षों से इंतजार कर रहे थे.
यह रेल लाइन भविष्य में कोडरमा तक जायेगी. रांची से खुलने वाली इस नयी लाइन पर ट्रेन फिलहाल टाटीसिलवे, मेसरा, हुंदूर, झांझी टोली होते हुए सांकी तक जायेगी. वहीं, सांकी से सिदवार स्टेशन तक 26 किलोमीटर रेल पटरी बिछाने का काम चल रहा है. टाटीसिलवे से सांकी स्टेशन तक का कुल सफर 32 किलोमीटर का होगा.
स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले गांव
हुंदूर स्टेशन : हुंदूर, जीराबार, गोबर बप्पा, सीदी, उलातू, चंदवे, पखना टोली, बरटोला, चारी हुजीर, ओयना, चुटु, दुबलिया, रेंडो, पतरातू, कुम्हारिया, बनहारा, कनान्दू, उलातू, सोती, होचर, कुचू, कामता
मेसरा स्टेशन : मेसरा, केंदुआ टोली, पंचौली, रूदिया, फुरहुरा टोली, बीआइटी, केदल, गेतलातु, नेवरी, सुगनु, डूमरदगा, कादी टोला
सांकी स्टेशन : पाली, निम्मी, आमझरिया, कोड़ी, कडरु, बारीडीह, दाड़ीदाग, खपिया गांव
नये स्टेशनों पर सुविधाएं
रेलवे द्वारा सांकी में स्टेशन ऑफिस, वेटिंग हॉल, चार शौचालय, दो प्लेटफाॅर्म व पानी के लिए चापाकल लगाया गया है
झांझीटोली स्टेशन पर स्टेशन ऑफिस, वेटिंग हॉल, दो शौचालय, एक प्लेटफाॅर्म व पानी के लिए चापाकल लगाया गया है
हुंदूर स्टेशन पर स्टेशन ऑफिस, वेटिंग हॉल, दो शौचालय, एक प्लेटफाॅर्म व पानी के लिए चापाकल लगाया गया है
मेसरा स्टेशन पर स्टेशन ऑफिस, 29 लाेगों की क्षमता वाला वेटिंग रूम, 59 लोगों के लिए वेटिंग हॉल, सात शौचालय, तीन प्लेटफाॅर्म व पानी के लिए चापाकल लगाया गया है
टाटीसिलवे से सांकी तक बने हैं आठ बड़े व 39 छोटे पुल
टाटीसिलवे से सांकी के बीच रेलवे द्वारा आठ बड़े पुल, 39 छोटे पुल, 15 ओवरब्रिज, 6 अंडरब्रिज बनाये गये हैं. वहीं, इस लाइन पर 12 घुमावदार रेल पटरी है, जो 3.6 डिग्री तक घुमाये गये हैं.
स्टाफ के लिए आवास भी बनाये जा रहे हैं
इस रेल लाइन में काम करनेवाले कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए रेलवे द्वारा आवास का भी निर्माण किया जा रहा है. मेसरा में टाइप टू की 12 यूनिट, टाइप थ्री की तीन यूनिट व स्टोर रूम बनाये गये हैं. वहीं, झंझीटोली में टाइप टू की एक यूनिट बनायी गयी है. सांकी में टाइप टू की तीन यूनिट व टाइप थ्री की दो यूनिट बनायी जा रही है.
अभी से लगने लगी हैं दुकानें
टाटीसिलवे-सांकी रेल लाइन पर परिचालन 29 अगस्त से शुरू होगा, लेकिन अभी से स्टेशन के पास छोटी-छोटी दुकानें अस्थायी रूप से लगने लगी हैं. जहां लोगों को मूंगफली, चना, अखबार, दातुन, पानी की बोतल, चाय आदि मिलते हैं.
ये है ट्रेन की समय सारिणी
ट्रेन संख्या 58663 हटिया-सांकी पैसेंजर हटिया से सुबह 05.40 बजे खुल कर 5.55 बजे रांची पहुंचेगी और छह बजे खुलेगी. 06.10 बजे नामकुम, 6.30 बजे टाटीसिलवे, 7.25 बजे सांकी पहुंचेगी. वापसी में सुबह 7.55 बजे सांकी से खुलेगी अौर 10.20 बजे हटिया पहुंचेगी. दूसरी बार यह ट्रेन हटिया से शाम 5.10 बजे खुलेगी अौर 6.55 बजे सांकी पहुंचेगी. सांकी से रात 9.05 बजे खुलेगी अौर 10.50 बजे हटिया पहुंचेगी.
रांची-सांकी लाइन पर हुआ ट्रायल
रांची. रांची रेल डिवीजन द्वारा मंगलवार को रांची से सांकी रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन का ट्रायल लिया गया. अधिकारी सुबह 9.30 बजे रांची से रवाना हुए और सांकी तक गये. सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि ट्रायल सफल रहा है. ट्रायल के दौरान डीआरएम नीरज अंबष्ठ व अन्य अधिकारी भी थे.
क्या कहना है लोगाें का
मीना देवी (जिप सदस्य कांके पूर्वी) ने कहा कि अभी बस और ऑटो बदल कर रांची आना-जाना पड़ता है. इस ट्रेन चलने से बहुत आसानी होगी. समय की भी बचत होगी.
शिवलाल महतो (मेसरा) ने कहा कि रांची जाने के लिए गाड़ी बुक करना पड़ता है. ट्रेन चलने से समय के साथ-साथ पैसे की बचत होगी. काफी लोगों को फायदा होगा.
मोना कुमारी (छात्रा) ने कहा कि टाटीसिलवे ट्यूशन पढ़ने के लिए दो बार ऑटो बदल कर जाना पड़ता है. ट्रेन चलने से सैकड़ों विद्यार्थियों को सुविधा होगी और पैसा भी बचेगा.
सीताराम महतो (मजदूर) ने कहा कि दिहाड़ी मजदूरी के लिए रांची जाते हैं. ऑटो या बस से आना-जाने में बहुत पैसा खर्च हो जाता है. ट्रेन चलने से पैसे और समय की बचत होगी.
रामलाल महतो (ग्रामीण मेसरा) ने कहा कि सांकी लाइन पर ट्रेन चलने से रांची आना-जाना आसान हो जायेगा. व्यवसाय के लिए सामान लाने में बहुत किराया देना पड़ता है. पिंकी (मेसरा) ने कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल, कॉलेज जाने-आने में सुविधा होगी. अभी कई विद्यार्थियों को किराये का मकान लेकर रांची में रहना पड़ता है. उन्हें इससे मुक्ति मिलेगी.
शहरमनी देवी(मेसरा) के अनुसार गांव में अच्छे चिकित्सक नहीं हैं. ट्रेन शुरू होने से दूर-दराज के मरीजों को बहुत लाभ होगा. ट्रेन से सफर आसान होगा और पैसे भी बचेेंगे. जावेद अख्तर (गांव चुटु)ने कहा कि ट्रेन का सफर आज भी गरीबों के साथ-साथ व्यवसायियों के लिए फायदेमंद है. इस लाइन पर ट्रेन चलने से क्षेत्र का विकास होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें