कालिख पोतने व अपशब्द लिखने की सबने की निंदा

रांची : विनोबा भावे विवि के कुलपति डॉ रमेश शरण को सोमवार को अभाविप के कुछ सदस्यों द्वारा बंधक बनाने, उन्हें आतंकवादी व गो बैक कहने, गाड़ी में कालिख पोतने व अपशब्द लिखने की चहुंअोर निंदा हो रही है. शिक्षक समुदाय इस घटना से हतप्रभ है. वहीं कई शिक्षाविद भी इस घटना को सही नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 2:32 AM

रांची : विनोबा भावे विवि के कुलपति डॉ रमेश शरण को सोमवार को अभाविप के कुछ सदस्यों द्वारा बंधक बनाने, उन्हें आतंकवादी व गो बैक कहने, गाड़ी में कालिख पोतने व अपशब्द लिखने की चहुंअोर निंदा हो रही है. शिक्षक समुदाय इस घटना से हतप्रभ है. वहीं कई शिक्षाविद भी इस घटना को सही नहीं बता रहे हैं.

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का कहना है कि डॉ रमेश शरण ने सही नहीं किया है. इसलिए उनका पूरे झारखंड में विरोध किया जायेगा. वे जहां जायेंगे, वहां परिषद के सदस्य उनका विरोध करेंगे. कुलपति ने कश्मीर में धारा 370 लागू होने के विरोध स्वरूप दीक्षांत समारोह को स्थगित कर दिया था.
क्या संस्थान अभाविप व भाजपा के इशारे पर चलेंगे: जयशंकर : आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक जयशंकर चौधरी ने कुलपति डॉ रमेश शरण के साथ एबीवीपी के छात्रों द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने पर दुख जताते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी इस घटना की निंदा करती है तथा इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कर घटना को अंजाम देने वाले सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग करती है़ उन्होंने पूछा है कि क्या शिक्षण संस्थान एबीवीपी और भाजपा के इशारे पर चलेंगे?
गुरु की मर्यादा का सम्मान करे अभाविप : आइसा : अभाविप के द्वारा दुर्व्यवहार करने की भाकपा माले की छात्र इकाई आइसा ने कड़ी निंदा की है. मंगलवार को इस संबंध में पार्टी कार्यालय के अंदर बैठक हुई, जिसके बाद इस संबंध में प्रेस नोट जारी किया गया. आइसा ने कहा कि कुलपति के साथ की गई अभ्रदता अभाविप की कार्यशैली को प्रदर्शित करती है.
डाॅ. शरण से दुर्व्यवहार की बुद्धिजीवियों ने की भर्त्सना : जलेस के डॉ. अली इमाम खान ने कहा कि यह कोई समान्य घटना क्रम नहीं है. डॉ काशीनाथ चटर्जी ने कहा कि हम राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हैं. संयुक्त बयान जारी करनेवालों में सांइस फोर सोसाइटी के डीएनएस आनंद, समीर दास, असीम सरकार, प्रोफेसर शिशिर कुमार आदि शामिल हैं.
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो : एआइएसएफ
एआइएसएफ के राज्याध्यक्ष मेहुल मृगेंद्र ने कहा है कि अर्थशास्त्री सह विनोबा भावे विवि के कुलपति डॉ रमेश शरण को विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा आतंकवादी कहना निंदनीय है. इसकी जितनी भर्त्सना की जाये, कम है. मुख्यधारा की राजनीति को छोड़ कर परिषद को छात्र हित पर ध्यान देना चाहिए.
वर्तमान में देश के छात्र आजादी के बाद सबसे बुरे वक्त से गुजर रहे हैं. अभी महंगी होती शिक्षा अौर चरम बेरोजगारी के दौर में वह परेशान हैं. शिक्षा के बजट में लगातार कटौती होती जा रही है. इस पर ध्यान देने की जगह इनसे ध्यान भटका कर छात्रों को बरगलाने का कार्य किया जा रहा है. इस पूरे मामले में दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
घटना अशोभनीय, तकलीफ हुई : डॉ नाग
रांची विवि के पूर्व कुलपति डॉ केके नाग ने कहा है कि इस तरह की घटना अशोभनीय है. उन्हें व्यक्तिगत रूप से तकलीफ हुई है. डॉ रमेश शरण वर्तमान में दूसरे विवि के कुलपति हैं, लेकिन वे रांची विवि से ही जुड़े रहे हैं. उनके साथ दुर्व्यवहार करनेवाले छात्र नेताअों के भी वे गुरु हैं.
विवि की छवि धूमिल हो रही : डॉ पांडेय
रांची विवि पीजी शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ हरिअोम पांडेय ने कहा है कि एक कुलपति के साथ इस तरह की घटना निंदनीय है. दूसरे विवि के कुलपति का अपने विवि में आने पर उनके साथ हुई घटना सही नहीं है. परिषद के सदस्यों को सोचना चाहिए, इससे अपने ही विवि की छवि धूमिल हो रही है.
जितनी भी निंदा की जाये, कम है : डॉ कुंदन
विवि शिक्षक संघ के महासचिव डॉ एलके कुंदन ने कहा है कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है. किसी भी छात्र संगठन को इस तरह किसी कुलपति को आतंकवादी नहीं कहना चाहिए. रांची विवि कैंपस में इस तरह की घटना से पूरा विवि परिवार हतप्रभ है. यह काफी िचंताजनक है.
विरोध करने का तरीका सही नहीं : डॉ अब्बास
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ एसएम अब्बास ने कहा है कि सोमवार को डॉ रमेश शरण कुलपति के साथ घटी घटना सही नहीं है. छात्र संगठन को अपने गुरु का सम्मान करना चाहिए. अगर उनके कार्यों से कोई तकलीफ हुई है, तो संगठन को बातचीत करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version