22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सामाजिक बदलाव में योगदान दें युवा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ने कहा रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री केएन रघुनंदन ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास होता है. आज देश में सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं. शिक्षा का उद्देश्य नौकरी तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि […]

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ने कहा
रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री केएन रघुनंदन ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास होता है.
आज देश में सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं. शिक्षा का उद्देश्य नौकरी तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि सामाजिक बदलाव में भी युवाओं को योगदान देने की जरूरत है. श्री रघुनंदन बुधवार को मोरहाबादी स्थित शहीद स्मृति भवन में अभाविप रांची विवि की पीजी इकाई द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि आर्थिक लाभ की चिंता छोड़ कर देश अथवा समाज के सर्वांगीण विकास के विषय में युवा वर्ग को चिंतन करना चाहिए. प्रदेश मंत्री रोशन सिंह ने कहा कि युवाओं के पास ज्ञान रूपी शस्त्र ही है, जिससे वह किसी भी परेशानी से मुकाबला कर सकता है. हमारा देश भी ज्ञान परंपरा के आधार पर ही हमेशा अग्रणी रहा है.
प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि ज्ञान की सीमा नहीं होती. किसी भी शिक्षा का ग्रहण स्वविकास के साथ-साथ समाज विकास को ध्यान में रखकर करना चाहिए. मंच संचालन आदित्य सिंह व धन्यवाद ज्ञापन अतुल अभिषेक तिग्गा ने किया. मौके पर मंत्री दिव्या पाठक, श्यामानंद पांडेय, श्रवण कुमार, मुक्ता नारायण, सरस्वती कुजूर, श्याम सुंदर वर्मा, राजकुमार राणा, अमित दुबे, प्रतिभा मिंज, नीरज, रेणुका कुमारी उपस्थित थे.
जिन्हें पुरस्कृत किया गया : परिषद द्वारा पूर्व में आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. देव, दिनेश, रंजीत, हसन को संयुक्त रूप से प्रथम, पूजा, चित्रालय, पुष्पा, पल्लवी को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा श्रद्धा, अभिलाषा, अंकिता रानी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया. अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें