जमशेदपुर – रांची आना जाना हुआ आसान, टाटानगर – रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का उद्धाटन

रांची : मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास एवं रेल राज्यमंत्री श्री सुरेश सी.अंगडी आज रांची रेलवे स्टेशन से टाटानगर – रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस और हटिया-सांकी पैसेंजर का शुभारंभ किया. बरकाकाना- रांची परियोजना के अंतर्गत 31 किमी लम्बी टाटीसिल्वे- सांकी नई रेल लाइन का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, प्रधानमंत्री श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 2:26 PM

रांची : मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास एवं रेल राज्यमंत्री श्री सुरेश सी.अंगडी आज रांची रेलवे स्टेशन से टाटानगर – रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस और हटिया-सांकी पैसेंजर का शुभारंभ किया. बरकाकाना- रांची परियोजना के अंतर्गत 31 किमी लम्बी टाटीसिल्वे- सांकी नई रेल लाइन का उद्घाटन भी किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जी ने झारखण्ड की हर जरुरत का ख्याल रखा है। रेलवे से जुड़ी जो भी जरुरतें थीं वो तय समय सीमा में पूरी हो रही हैं। झारखण्ड की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का कोटि-कोटि धन्यवाद. झारखण्डवासियों को 2 नई ट्रेनों रांची-टाटानगर एक्सप्रेस व हटिया -सांकी पैसेंजर की सौगात मिली है.

रांची से जमशेदपुर दौड़ेगी ट्रेन
58663 / 58664 एवं 58665 / 58666 हटिया-सांकी पैसेंजर व 18113/ 18 114 टाटानगर- रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस रेल का परिचालन होने से रांची क्षेत्र में बेहतर ट्रेन संपर्क स्थापित होगा. ट्रेन जमशेदपुर को रांची शहर से जोड़ेगी, जो क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में सहायक होगी.
एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को लेकर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात कर इसे अंतिम रूप दिलाया था. वर्तमान में टाटा से रांची के बीच पैसेंजर ट्रेन का ही परिचालन होता था, इसमें काफी वक्त लगता था. अब एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से कम समय टाटा से रांची जाने-आने में लगेगा.

Next Article

Exit mobile version