14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में एक लाख रुपये का इनामी नक्सली प्रशांत ठाकुर गिरफ्तार

रांची : झारखंड पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. पलामू की पुलिस ने उसे राजधानी रांची के नामकुम से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये नक्सली का नाम प्रशांत ठाकुर बताया जा रहा है. पलामू पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है. बताया गया है कि पलामू की पुलिस […]

रांची : झारखंड पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. पलामू की पुलिस ने उसे राजधानी रांची के नामकुम से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये नक्सली का नाम प्रशांत ठाकुर बताया जा रहा है. पलामू पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है. बताया गया है कि पलामू की पुलिस ने प्रशांत ठाकुर को रांची जिला के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित अमेठिया से गिरफ्तार किया.

बताया गया है कि यह इनामी नक्सली लंबे समय से शहरी क्षेत्र में छिपकर रह रहा था. लेकिन, रांची पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. लेकिन, पलामू के डीआइजी विपुल शुक्ला की स्पेशल टीम ने इस नक्सली को धर दबोचा. उसकी गिरफ्तारी में नामकुम थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार व अन्य पुलिसकर्मी की मदद ली गयी. प्रशांत ठाकुर गढ़वा जिला के रंका थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का रहने वाला है.

प्रशांत ठाकुर JMM युवा मोर्चा का केंद्रीय उपाध्यक्ष भी है. उसके खिलाफ चैनपुर थाना में एक मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद से वह फरार था. वर्ष 2001 से 2014 तक उस पर कुल सात मुकदमे दर्ज हुए. 18 साल से फरार नक्सली प्रशांत पर आर्म्स एक्ट और यूएपीए समेत आइपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें