हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के शतरंजी में छिप कर रह रहे पीएलएफआइ के पूर्व एरिया कमांडर सदानंद सिंह मुंडा उर्फ सदाई सिंह मुंडा को तुपुदाना ओपी प्रभारी तारिक अनवर व तमाड़ थाना की एसएसबी की टीम ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. तमाड़ थाना पुलिस ने बताया कि सदानंद सिंह मुंडा जिदन गुड़िया के साथ एरिया कमांडर रह चुका है. वह तमाड़, सोनाहातू व खरसांवा में दर्जनों लूट, हत्या व रंगदारी के मामले का आरोपी है. उसके खिलाफ न्यायालय से रेड वारंट निकला हुआ है.
गिरफ्तार उग्रवादी कोनकाडीह, गांव चोकाडीह सोनाहातू का रहनेवाला है. वह विगत कुछ महीनों से खरसावां व तमाड़ पुलिस के डर से न्यू हुलहुंडू में करमपाल साहू के मकान में किराये पर रह रहा था. यहीं से वह अपराधिक गतिविधियों में शामिल होता था. तुपुदाना ओपी प्रभारी ने मामले में मकान मालिक करमपाल साहू को नोटिस देकर दो दिन में जवाब मांगा है.
अन्यथा उग्रवादी को संरक्षण देने के आरोप में कार्रवाई करने की बात कही है. अोपी प्रभारी के अनुसार पहले ही वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा सभी मकान मालिकों से कहा गया था कि बिना आधार कार्ड के किसी को भी घर में किराया पर नहीं रखें. पकड़े गये उग्रवादी को तमाड़ पुलिस अपने साथ ले गयी है.