रांची : मेढ़ ढहने के मामले में दर्ज हो केस: झामुमो

रांची : 12 घंटे में ही कोनार नहर का मेढ़ टूटने के बाद झामुमो ने कोनार सिंचाई परियोजना में घोटाला होने का आरोप लगाया है. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इस परियोजना की कलई सिर्फ 12 घंटे में खुल गयी. बुधवार को 2200 करोड़ से बनी इस परियोजना का उद्घाटन करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 9:40 AM
रांची : 12 घंटे में ही कोनार नहर का मेढ़ टूटने के बाद झामुमो ने कोनार सिंचाई परियोजना में घोटाला होने का आरोप लगाया है. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इस परियोजना की कलई सिर्फ 12 घंटे में खुल गयी.
बुधवार को 2200 करोड़ से बनी इस परियोजना का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री सरकार के कार्यों का बखान कर रहे थे, वह कुछ पल में ही धराशायी हो गया. इससे साफ जाहिर होता है कि परियोजना में घोटाला हुआ है. अब तक सरकार की ओर से दोषी अभियंताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
जबकि सरकार को अविलंब दोषी अफसरों व एजेंसी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराना चाहिए. श्री भट्टाचार्य गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
जल संसाधन विभाग की रजिस्ट्री करा चुकी है आजसू : उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आजसू ने सरकार में जल संसाधन विभाग की रजिस्ट्री करा ली है. तत्कालीन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी के हटने के बाद भी इस विभाग के न तो ठेकेदार बदले और नहीं अभियंता व पॉलिसी मेकर.
इस विभाग में मुंशी भी नहीं बदलता है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आधा-अधूरा काम पूरा होने पर उद्घाटन करा दिया जा रहा है. नये विधानसभा भवन का उद्घाटन भी 12 सितंबर को प्रधानमंत्री के हाथों कराने की तैयारी की जा रही है. जबकि इस भवन का लगभग 24 प्रतिशत काम बचा हुआ है.
चूहों के कारण टूटा कोनार परियोजना का तटबंध
रांची : कोनार नहर परियोजना की नहर टूटने की घटना की प्रारंभिक जांच में चूहों के जिम्मेवार होने की आशंका जतायी गयी है. विभाग के मुख्य अभियंता ने अपर मुख्य सचिव को सौंपी रिपोर्ट में रैट होल्स (चूहे के बिल) की वजह से घटना होने की संभावना व्यक्त की है.
अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के नेतृत्व में उच्चस्तरीय समिति बना कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. श्री सिंह ने बताया कि नहर टूटने की सूचना मिलते ही मुख्य अभियंता से रिपोर्ट मंगायी गयी.
रिपोर्ट में बताया गया कि गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में कुसुमरजा गांव के पास बगोदर शाखा नहर के 16वें किलोमीटर पर नहर के कच्चे भाग में 25-30 फीट की लंबाई में दायां तटबंध रैट होल्स की वजह से टूटने की आशंका जतायी गयी है. तत्काल नहर में पानी की सप्लाई रोक दी गयी है. तटबंध को ठीक किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version