फरजी प्रमाण पत्र से ली छात्रवृत्ति
रांची: विभिन्न संस्थानों के सात विद्यार्थियों ने फरजी आय प्रमाण पत्र देकर छात्रवृत्ति हासिल कर ली है. जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय में जांच के दौरान यह मामला पकड़ में आया है. जिला कल्याण पदाधिकारी नीरज कुमारी ने सोमवार को कुछ विद्यार्थियों को फोन पर ही फटकार लगायी. उन्होंने हिदायत दी कि अगर पैसा जमा नहीं […]
रांची: विभिन्न संस्थानों के सात विद्यार्थियों ने फरजी आय प्रमाण पत्र देकर छात्रवृत्ति हासिल कर ली है. जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय में जांच के दौरान यह मामला पकड़ में आया है. जिला कल्याण पदाधिकारी नीरज कुमारी ने सोमवार को कुछ विद्यार्थियों को फोन पर ही फटकार लगायी. उन्होंने हिदायत दी कि अगर पैसा जमा नहीं करेंगे तो प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इन विद्यार्थियों की सूची तैयार कर ली गयी है.
इनसे राशि वसूली की जायेगी. इसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी नीरज कुमारी ने सारे विद्यार्थियों से राशि वसूलने का निर्देश दिया है. सारे विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के नाम पर 50 हजार रुपये लिये हैं. वहीं कुछ विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति पर रोक लगा दी गयी है. जिनकी छात्रवृत्ति रोकी गयी है उनमें साईं नाथ विवि के दानिश इकबाल भी शामिल है.
मिली थी शिकायत
कल्याण विभाग को फरजीवाड़े की शिकायत पहले भी मिली थी. इसे गंभीरता से लेते हुए सभी जिलों को पत्र भेज कर सारे दस्तावेजों की जांच का आदेश दिया था. जिसके आलोक में उक्त कार्रवाई की गयी है.