विजय संकल्प सभा : जेएमएम ने सिर्फ लूटा, भाजपा ही करेगी राज्य का विकास – जेपी नड्डा

इटखोरी : आदिवासियों के विकास के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाली पार्टियों को अब आराम दें और विकास करनेवाली भाजपा को राज्य में पुनः 65 प्लस सीट देकर सरकार बनायें. उक्त बातें भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इटखोरी में शनिवार को कही. मां भद्रकाली मंदिर के मैदान में भाजपा की विजय संकल्प […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2019 2:18 AM

इटखोरी : आदिवासियों के विकास के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाली पार्टियों को अब आराम दें और विकास करनेवाली भाजपा को राज्य में पुनः 65 प्लस सीट देकर सरकार बनायें. उक्त बातें भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इटखोरी में शनिवार को कही. मां भद्रकाली मंदिर के मैदान में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने लोगों से कहा कि भाजपा ही विकास करेगी. आदिवासी हित की बात करनेवाले जेएमएम ने आदिवासियों को ही लूटा है. रघुवर दास की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है.

राज्य सरकार ने एक रुपये में महिलाओं के लिए 50 लाख रुपये तक की रजिस्ट्री की सुविधा उपलब्ध करा कर महिला सशक्तीकरण को मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की दृढ़ इच्छाशक्ति से कश्मीर से धारा 370 हट पाया है.
अब कश्मीर के लोग आजाद हुए. अब तक जम्मू कश्मीर के विधानसभा में अनुसूचित जाति व जनजाति का प्रतिनिधित्व नहीं मिलता था. अब नये परिसीमन के बाद अनुसूचित जाति व जनजाति के लोग भी विधायक बन सकेंगे. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने से पूरा देश खुश है. केवल कांग्रेस परेशान है.
राज्य में भी प्रचंड बहुमत दें : अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आपने जिस तरह विश्वास जताया है, उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी जतायें. यह देश कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है. राज्य में भी ताल से ताल मिला कर चलनेवाली सरकार बनायें. केंद्र की तरह राज्य में भी प्रचंड बहुमत दें. देश और राज्य विकास की ओर बढ़ रहा है.
गिलुवा बोले – 65 प्लस सीटें दिलायें मजबूत सरकार बनाएं
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने लोगों से कहा कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में 65 प्लस सीटें भाजपा को िदलायें. इससे भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगी और एक मजबूत सरकार बनेगी. मां भद्रकाली से भी यही प्रार्थना की है.
सुनील सिंह बोले – बदल रहा है चतरा, बनेगा विकसित जिला
सांसद सुनील सिंह ने कहा कि किसी समय में चतरा को रक्तरंजित जिला के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब परिवेश बदल रहा है. आप सबों का साथ रहा, तो चतरा विकसित जिलों की श्रेणी में आ जायेगा. इससे िजले के लोगों को भी कई योजनाओं का लाभ मिलेगा.
मां तेरी कृपा बरसे झारखंड समृद्ध और खुशहाल बने
सीएम रघुवर दास ने इटखोरी में मां भद्रकाली की पूजा की. उन्होंने झारखंड के समृिद्ध की प्रार्थना की. कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version