profilePicture

सिकिदिरी हाइडल विद्युत परियोजना से उत्पादन बंद

रांची : सिकिदिरी हाइडल विद्युत परियोजना से बिजली का उत्पादन लगभग बंद है. बारिश होने के बावजूद फिलहाल सिकिदरी हाइडल को बिजली उत्पादन की अनुमति जल संसाधन विभाग से नहीं मिल रही है. केवल इमरजेंसी की स्थिति में ही सिकिदिरी हाइडल से बिजली उत्पादन की अनुमति है.अगस्त माह में अबतक केवल तीन पीक आवर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2019 6:52 AM

रांची : सिकिदिरी हाइडल विद्युत परियोजना से बिजली का उत्पादन लगभग बंद है. बारिश होने के बावजूद फिलहाल सिकिदरी हाइडल को बिजली उत्पादन की अनुमति जल संसाधन विभाग से नहीं मिल रही है. केवल इमरजेंसी की स्थिति में ही सिकिदिरी हाइडल से बिजली उत्पादन की अनुमति है.अगस्त माह में अबतक केवल तीन पीक आवर में सिकिदिरी हाइडल से उत्पादन हुआ है. वह भी केवल एक यूनिट से ही.

गौरतलब है कि सिकिदिरी हाइडल की क्षमता 130 मेगावाट की है, पर इसके उत्पादन की निर्भरता गेतलसूद डैम के जलस्तर पर है. जरूरत से अधिक जलस्तर होने पर ही उत्पादन की अनुमति दी जाती है. वर्तमान में गेतलसूद का जलस्तर 1927.9 फीट है. जल संसाधन विभाग द्वारा कहा गया है कि दिसंबर में जलस्तर 1925.4 फीट तक रखना है, तभी गर्मी के मौसम में रांची शहर में पेयजलापूर्ति संभव हो सकेगी.
इस कारण सिकिदिरी को उत्पादन की अनुमति नहीं दी जा रही है. बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्पादन नहीं होने से सिकिदिरी के कामगार बेकार बैठे रहते हैं. यदि रांची में बिजली की कमी होती है, तो केवल शाम में दो घंटे के लिए इमरजेंसी की स्थिति में ही उत्पादन की अनुमति है.

Next Article

Exit mobile version