सुबह नौ से तीन बजे तक ओपीडी का समय निर्धारित किया जाये
रांची : रिम्स के डॉक्टरों ने निदेशक डाॅ दिनेश कुमार सिंह को नये ड्यूटी रोस्टर का प्रस्ताव दिया है. प्रस्ताव में ओपीडी का समय सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक करने व दोपहर तीन बजे से चार बजे तक वार्ड में भर्ती मरीजों को देखने व शैक्षणिक कार्य करने का सुझाव दिया गया […]
रांची : रिम्स के डॉक्टरों ने निदेशक डाॅ दिनेश कुमार सिंह को नये ड्यूटी रोस्टर का प्रस्ताव दिया है. प्रस्ताव में ओपीडी का समय सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक करने व दोपहर तीन बजे से चार बजे तक वार्ड में भर्ती मरीजों को देखने व शैक्षणिक कार्य करने का सुझाव दिया गया है. निदेशक को डॉक्टरों ने कहा है कि नये ड्यूटी रोस्टर को लागू करने से पहले सभी विभाग की फैकल्टी से बात कर सकते हैं.
टीचर्स एसोसिएशन के डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि वर्तमान में रिम्स ओपीडी पहली पाली में सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक व दूसरी पाली में दोपहर तीन से पांच बजे तक संचालित होता है. वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए समय तो निर्धारित है, लेकिन लगातार शिकायत मिलती है कि कई डॉक्टर शाम में भर्ती मरीजों को देखने नहीं आते हैं.
ग्रेजुएशन सेरेमनी दिसंबर में : रिम्स की ग्रेजुएशन सेेरेमनी दिसंबर में होगी. इसके लिए निदेशक डॉ डीके सिंह, डॉ प्रभात कुमार व अन्य ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिलकर कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है.
रिम्स में शहीद सहायता केंद्र का उदघाटन
रांची : रिम्स में शनिवार को शहीद सहायता केंद्र का उदघाटन बीएसएफ के आइजी महेंद्र सिंह, सीआरपीएफ के आइजी संजय, सीआइएसएफ के आइजी अनिल कुमार, बीएसएफ के डीआइजी एसपी तिवारी व रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने किया. निदेशक ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद से मेरे मन में इस सेंटर को खोलने का विचार आया था, ताकि शहीदों के परिवार को मदद मिल सके.
हेल्प लाइन नंबर भी दिया जायेगा. बीएसएफ के डीआइजी ने कहा कि हमारे साथी देश के अलग-अलग जगह काम करते हैं. ऐसे में उनके परिवार को इलाज में दिक्कत होती है. इस केंद्र के खुलने से परिजनों को सुविधा होगी.