profilePicture

रांची : ई-रिक्शा चालकों की गुंडागर्दी, सिटी बस में तोड़फोड़

ट्रैफिक से जुड़ी तीन नयी व्यवस्था. ई-रिक्शों से मुक्त हुआ मेन रोड, अपर बाजार की सड़कें हुईं वन-वे, पर बढ़ी दर पर नहीं कटा चालान राजधानी रांची में रविवार (एक सितंबर) से ट्रैफिक से जुड़ी तीन नयी व्यवस्थाएं लागू होनी थी. हालांकि, इनमें से दो ही लागू हो पायीं. रांची नगर निगम ने मेन रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2019 6:28 AM
an image
ट्रैफिक से जुड़ी तीन नयी व्यवस्था. ई-रिक्शों से मुक्त हुआ मेन रोड, अपर बाजार की सड़कें हुईं वन-वे, पर बढ़ी दर पर नहीं कटा चालान
राजधानी रांची में रविवार (एक सितंबर) से ट्रैफिक से जुड़ी तीन नयी व्यवस्थाएं लागू होनी थी. हालांकि, इनमें से दो ही लागू हो पायीं. रांची नगर निगम ने मेन रोड में ई-रिक्शों को बैन कर दिया. साथ ही आमलोगों की सहूलियत के लिए 10 सिटी बसें उतर दी गयी हैं. नगर निगम के इस फैसले के विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने दिन भर गुंडागर्दी की.
इन्होंने सिटी बस चालकों परेशान किया. इसी क्रम में दोपहर में ओवरब्रिज पर एक सिटी बस में तोड़फोड़ हो गयी, जिसमें दो यात्री घायल हो गये. इधर, अपर बाजार की कई सड़कें भी रविवार से वन-वे कर दी गयीं. चूंकि रविवार को सड़कों पर वाहनों दबाव कम था. इसलिए इस नयी व्यवस्था की खामियां सामने नहीं आयीं.
ट्रैफिक पुलिस का असली इम्तहान सोमवार से शुरू होगा, जब वाहनों का दबाव ज्यादा होगा. वहीं, तीसरी व्यवस्था बढ़ी दर पर वाहनों का चालान, कटना तकनीकी कारणों से शुरू नहीं हो सका.
रांची : अलबर्ट एक्का चौक से रविवार सुबह 8:30 बजे से एक के बाद एक 10 सिटी बसों को रवाना किया गया. सिटी बसें अलबर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक तक जा रही थीं.
इधर, ई-रिक्शा चालक भी तय रणनीति के तहत अलबर्ट एक्का चौक पर जुट गये थे. यहां विरोध प्रदर्शन करते हुए इन लोगों ने चेतावनी दी कि किसी भी हाल में मेन रोड में सिटी बसों को नहीं चलने दिया जायेगा. जैसे ही इसकी सूचना मिली, इंफोर्समेंट टीम मौके पर पहुंच गयी और ई-रिक्शा चालकों को वहां से भगा दिया.
अलबर्ट एक्का चौक से निकल कर ई-रिक्शा चालक राजेंद्र चौक पर पहुंच गये. यहां ये लोग सिटी बस के चालकों को धमका रहे थे. साथ ही हर बार अलबर्ट एक्का चौक की ओर जा रही बस कुछ ई-रिक्शा चालक यात्री के रूप में सवार हो जा रहे थे और रास्ते भर बस चालक को धमकाते जा रहे थे, ‘देखते हैं कि तुम लोग मेन रोड में बस कैसे चलाते हो.’
इसकी जानकारी बस चालकों ने नगर निगम के अधिकारियों को दी. इसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने ट्रैफिक एसपी को इसकी सूचना दी. ट्रैफिक एसपी के आदेश पर पुलिस के जवान राजेंद्र चौक पहुंचे और बस चालकों से बातचीत की और सुरक्षा का भरोसा दिलाया.
दोपहर 12 बजे ओवरब्रिज पर हुई तोड़फोड़ : दोपहर 12 बजे अचानक ओवरब्रिज से गुजर रही सिटी बस पर पीछे से किसी ने पथराव कर दिया. इससे बस के पीछे का शीशा टूट कर सीट पर बैठे यात्रियों पर गिर गया.
इससे दो यात्री चोटिल भी हुए. इधर, घटना से आक्रोशित अन्य सिटी बसों के चालकों ने अपनी-अपनी बसें अलबर्ट एक्का चौक पर खड़ी कर दीं. वे बसों के लिए सुरक्षा की मांग कर रहे थे. काफी देर बाद नगर निगम के अधिकारियों सुरक्षा का भरोसा दिलाकर चालकों को बसें चलाने के लिए राजी किया.
ओवरब्रिज पर पुलिस तैनात
इधर, बस में पथराव की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी जांच के लिए ओवरब्रिज पहुंचे. उन्होंने यहां लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली, लेकिन लोगों ने इस पर अनभिज्ञता जाहिर की. इसके बाद ओवरब्रिज पर आधा दर्जन से अधिक पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया. वहीं, निगम अधिकारी बस में तोड़फोड़ की घटना में ई-रिक्शा चालकों का हाथ होने की आशंका जता रहे हैं.
निगम ने दर्ज करायी एफआइआर
ओवरब्रिज पर सिटी बस में तोड़फोड़ को लेकर नगर निगम ने देर शाम को चुटिया थाना में एफआइआर दर्ज करवायी. बस के ड्राइवर जितेंद्र सिंह के बयान पर दर्ज एफआइआर में कहा गया है बस ओवरब्रिज के ऊपर थी, तभी अचानक बस पर पथराव किया गया.इससे बस का शीशा टूट गया, तथा कुछ यात्रियों को चोट भी आयी.
पांच और बसें चलायेगा निगम : रविवार से मेन रोड में निगम ने 10 सिटी बसों की सेवा शुरू की. लेकिन यात्रियों की संख्या को देखते हुए दो-तीन दिन में और अतिरिक्त पांच बसों का परिचालन इस सड़क पर शुरू किया जायेगा.
मेन रोड में ई-रिक्शा के बंद होने से चालकों में रोष
अलबर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक तक ई-रिक्शा का परिचालन एक सितंबर से बंद करने से चालकों में रोष है. रविवार को चालकों ने जिला स्कूल मैदान में एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता दिनेश सोनी व सभा का संचालन सचिव विजय नंदी ने की. कहा गया कि निगम ने उन्हें अलबर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक तक चलने का रूट पास दिया था.
उसकी वैधता अभी समाप्त नहीं हुई है, लेकिन ट्रैफिक एसपी, डीटीओ, नगर निगम, आरटीओ मनमानी कर रहे हैं. उनका कहना है कि उक्त अधिकारी जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये संविधान में छेड़छाड़ कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version