रांची : दवा दुकान से ठगी मामले में पांच सिपाही बर्खास्त

रांची : रातू रोड के एक मेडिकल स्टोर में ठगी करने के आरोप में निलंबित गये रांची जिला बल के पांच पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्त होने वालों में आरक्षी संजीत कुमार, रवि शंकर चौबे, मुकेश कुमार, आनंद कुमार सिंह और कृष्ण मोहन सिंह शामिल हैं. 08 दिसंबर 2018 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2019 6:57 AM
रांची : रातू रोड के एक मेडिकल स्टोर में ठगी करने के आरोप में निलंबित गये रांची जिला बल के पांच पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्त होने वालों में आरक्षी संजीत कुमार, रवि शंकर चौबे, मुकेश कुमार, आनंद कुमार सिंह और कृष्ण मोहन सिंह शामिल हैं. 08 दिसंबर 2018 को सभी आरोपी उक्त दुकान पहुंचे थे और दुकान के स्टाफ सतीश कुमार से पारासिटामोल और खांसी की सिरप की मांग की. इसी बीच वहां दो अन्य व्यक्ति वर्दी में और एक अन्य युवक पहुंचे.
वे दुकान में मौजूद स्टाफ से कहा कि नकली दवा बेचते हो. वह लोग नारकोटिक्स विभाग से हैं. अपने मालिक को बुलाओ. दुकान मालिक अविनाश गुप्ता को फोन कर बुलाया गया. आरोपियों ने गुप्ता पर नकली दवा बेचने का आरोप लगाया और जेल भेजने की धमकी देते हुए 30 हजार वसूले थे. घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में केस दर्ज हुआ था.
उल्लेखनीय है कि अनुसंधान के दौरान दुकान और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज एवं तस्वीर के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों की पहचान आरक्षी संजीत कुमार, रवि शंकर चौबे, मुकेश कुमार, आनंद कुमार सिंह और कृष्ण मोहन सिंह के रूप में हुई थी.
उक्त आरोप के बाद 11 दिसंबर 2018 को सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई आरंभ की गयी थी. कार्रवाई के संचालन की जिम्मेवारी एएसपी मुख्यालय अमित कुमार रेणु को सौंपी गयी थी. उन्होंने विभागीय जांच में सबको दोषी पाया. आरोपी पुलिसकर्मी उक्त मामले में जेल भी भेजे गये थे.

Next Article

Exit mobile version