झारखंड के सभी जिलों में ब्लड बैंक खुले

रांची़ : ब्लड ऑर्गनाइजिंग कमेटी झारखंड की बैठक रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी के गुरुनानक भवन में चेयरमैन सूरज झंडई की अध्यक्षता में हुई. इसमें राज्य में खून की कमी और उसकी व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में आम राय उभरी कि खून की कमी को दूर करने के लिए सभी जिलों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2019 9:16 AM

रांची़ : ब्लड ऑर्गनाइजिंग कमेटी झारखंड की बैठक रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी के गुरुनानक भवन में चेयरमैन सूरज झंडई की अध्यक्षता में हुई. इसमें राज्य में खून की कमी और उसकी व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में आम राय उभरी कि खून की कमी को दूर करने के लिए सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में ब्लड बैंक खोला जाये. तभी समस्या का स्थायी निदान भी हो सकता है.

जिलों में ब्लड बैंक खोलने के लिए स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया गया. बैठक में रांची,लोहरदगा,पलामू,डाल्टेनगंज, गुमला व रामगढ़ के ऑर्गनाइजर्स शामिल हुए. रामगढ़ से आये कुंदन तिवारी ने कहा कि झारखंड के 16 जिलों में अभी तक सरकारी ब्लड बैंक नहीं हैं, जिसके कारण वहां खून की जरूरत होने पर सारा भार रिम्स पर पड़ता है.

रिम्स को रोजाना 150 यूनिट खून की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन खून की उपलब्धता मात्र 30 प्रतिशत ही है. मौके पर नरेश पपनेजा,अशोक गेरा,सजल कुमार,रूना शुक्ला मिश्रा, हनी सिंह, पिया बर्मन, अरुण शर्मा, सौरव, अनिकेत कुमार, रौनक ग्रोवर, जीत सिंह, सागर गिरधर,विशेष काठपाल,कशिश नागपाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version