रांची : झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के महाप्रबंधक ( लेखा एवं अंकेक्षण) सह मुख्य वित्त पदाधिकारी अमित बनर्जी से लगभग 13 महीने के वेतन की वसूली की जायेगी.
उन्होंने तथ्यों को छिपा कर 25 नवंबर 2008 को लेखा निदेशक के पद से वित्त नियंत्रक के पद पर प्रोन्नति ले ली थी. ऊर्जा विकास निगम इस अनियमित प्रोन्नति के प्रकरण में शामिल अन्य दोषी अधिकारियों को भी चिह्नित कर रहा है.
निगम के उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अशोक कुमार सिन्हा ने पिछले दिनों इससे संबंधित संकल्प जारी किया था. अमित बनर्जी की प्रोन्नति की तिथि 31 दिसंबर 2009 को मान्य करते हुए इस अवधि में लिये गये वेतन, भत्ते आदि की वसूली का आदेश दिया गया है. फैसले की जानकारी अमित बनर्जी को दे दी गयी है.