रांची : जेएससीए को शनिवार को मनोज सिंह ने पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने पारदर्शिता बरतने का अनुरोध किया था. वहीं इसके अगले दिन रविवार को उन्होंने एक और पत्र जेएससीए के इलेक्टोरल अधिकारी को लिखा. इसमें उन्होंने संवादहीनता पर कई सवाल उठाये हैं.
जिसमें कहा गया है निर्वाचन कार्यालय में ताला लटकने व इलेक्टोरल अधिकारी का कोई भी संपर्क सूत्र नहीं होने पर सवाल उठाते हुए आग्रह किया गया है कि कुछ विषयों पर उहापोह की स्थिति है. इसलिए जिस दिन आपका सुविधा हो मिलने का समय दिया जाये. इसके अलावा मनोज कुमार ने इलेक्टोरल अधिकारी से ये भी आग्रह किया है कि वे अपना संपर्क नंबर, मेल सहित अन्य विवरण जेएससीए के वेबसाइट पर डालने के लिए जेएससीए मैनेजमेंट कमिटी को निर्देशित करें.
10 सितंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति : चुनाव व सदस्यों की सूची पर आपत्ति/सुधार के लिए 31 अगस्त तक के डेडलाइन को इलेक्टोरल अफसर के निर्देश के बाद 10 सितंबर तक कर दिया गया है. इसी का लाभ उठाते हुए मनोज सिंह ने रविवार को एक और लेटर लिखा है.