झारखंड व मुल्क की तरक्की और खुशी की दुआ मांगी

रांची : मुहर्रम की पहली तरीख को बाद नमाज असर, हजरत कुल्हाड़ी शाह बाबा की मजार में संदल गुस्ल की रस्म हुई और चादरपोशी की गयी़ इस अवसर पर राज्य व मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ मांगी गयी़ इस दौरान सभी धर्म – समुदाय के लोग काफी संख्या में मौजूद थे़ दरगाह में दुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2019 9:28 AM
रांची : मुहर्रम की पहली तरीख को बाद नमाज असर, हजरत कुल्हाड़ी शाह बाबा की मजार में संदल गुस्ल की रस्म हुई और चादरपोशी की गयी़ इस अवसर पर राज्य व मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ मांगी गयी़
इस दौरान सभी धर्म – समुदाय के लोग काफी संख्या में मौजूद थे़ दरगाह में दुआ मांगनेवालों में दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मो सईद, उपाध्यक्ष गुल मोहम्मद गद्दी, महासचिव अकीलुर्रहमान, सह-सचिव मो शफीक जावेद गद्दी, मो महजूद, आफताब आलम, मो नवाब, इमरान रजा, कारी अयूब, मुफ्ती फैजुल्लाह मिसबाही, मो नेजाम, डॉ हसनैन, अब्दुल वाहिद, इरशाद कुरैशी, एके रवि, बिराज मोहन, मौलाना नूर मोहम्मद, मो नईम व अन्य शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version