रांची : खाकी के साये में चलीं सिटी बसें, पहले दिन की घटना से नगर निगम ने ली सीख, मेन रोड में सुरक्षा बढ़ायी
रांची : रांची नगर निगम ने एक सितंबर से मेन रोड में ई-रिक्शों को बैन कर दिया है. साथ ही आमलोगों की सहूलियत के लिए 10 सिटी बसें चलायी जा रही हैं. नयी व्यवस्था के पहले दिन रविवार को ई-रिक्शा चालकों ने सिटी बस चालकों को काफी परेशान किया था. उस दौरान एक सिटी बस […]
रांची : रांची नगर निगम ने एक सितंबर से मेन रोड में ई-रिक्शों को बैन कर दिया है. साथ ही आमलोगों की सहूलियत के लिए 10 सिटी बसें चलायी जा रही हैं. नयी व्यवस्था के पहले दिन रविवार को ई-रिक्शा चालकों ने सिटी बस चालकों को काफी परेशान किया था. उस दौरान एक सिटी बस में पथराव भी हुआ था. इस घटना से सीख लेते हुए दूसरे दिन यानी सोमवार को नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम और जिला पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी. सिटी बसों ने कड़ी सुरक्षा के बीच अलबर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक तक की दूरी तय की.
तय समय के अनुसार सुबह 8:30 बजे से रात 8:00 बजे तक सिटी बसें चलीं. लेकिन इस दौरान किसी भी जगह कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. न ही ई-रिक्शा चालकों के किसी गुट ने बस चालकों को परेशान किया.
बस चालकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए नगर निगम की चार इंफोर्समेंट टीमें दिन भर मेन रोड में पेट्रोलिंग करती रहीं. इसके अलावा चौक-चौराहों पर काफी संख्या में पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया था. वहीं, सिटी बस में सफर कर रहे लोग भी काफी संतुष्ट दिखे. लोगों ने कहा कि पूरे सफर में उन्हें कहीं भी जाम नहीं मिला. वहीं, ई-रिक्शा में 10 रुपये भाड़ा देना पड़ता था, जबकि सिटी बस में पांच रुपये ही देने पड़ रहे हैं. यह काफी सुखद है.
नयी ट्रैफिक व्यवस्था का दूसरा दिन रहा सामान्य
दिन भर मेन रोड में गश्त करती रही नगर निगम की चार इंफोर्समेंट टीमें
सुरक्षा के लिए चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान भी तैनात किये गये थे
बस में सफर करनेवाले यात्री दिखे खुश, कहा : स्थिति पहले से बेहतर है
ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी से नहीं लगा भीषण जाम
रविवार को जब मेन रोड में सिटी बस सेवा शुरू हुई थी, तब इस सड़क पर वाहनों का दबाव काफी कम था. वहीं, सोमवार को बड़ी तादाद में वाहन सड़क पर चल रहे थे. ऐसे में सिटी बसों का निर्बाध परिचालन नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण था. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी के कारण कहीं भी भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई.
ड्राइवर से पूछ रहे थे पुलिस के जवान, कोई परेशानी तो नहीं हुई
सोमवार को नयी व्यवस्था के तहत बस अलबर्ट एक्का से खुल कर जैसे ही राजेंद्र चौक पहुंच रही थी, वहां तैनात पुलिस के जवान तत्काल बस के पास पहुंच जा रहे थे. वे चालक से पूछ रहे थे कि रास्ते में कहीं कोई परेशानी तो नहीं हुई. वहीं, राजेंद्र चौक से वापस अलबर्ट एक्का चौक पहुंच रही बसों के ड्राइवरों से भी यही सवाल पूछा जा रहा था.