रांची : दुष्कर्म पीड़िता व आरोपियों की मेडिकल जांच की गयी
रांची : बरियातू फायरिंग रेंज पहाड़ पर शनिवार की देर शाम नाबालिग छात्रा के साथ खुर्शीद अंसारी उर्फ राजा तथा सरफराज अंसारी ने सामूहिक दुष्कर्म किया था़ सोमवार को पीड़िता और दोनों आरोपी की मेडिकल जांच हुई. जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है़ पुलिस के अनुसार, आरोपी और पीड़िता के अंत:वस्त्र की जांच फॉरेंसिक […]
रांची : बरियातू फायरिंग रेंज पहाड़ पर शनिवार की देर शाम नाबालिग छात्रा के साथ खुर्शीद अंसारी उर्फ राजा तथा सरफराज अंसारी ने सामूहिक दुष्कर्म किया था़ सोमवार को पीड़िता और दोनों आरोपी की मेडिकल जांच हुई.
जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है़ पुलिस के अनुसार, आरोपी और पीड़िता के अंत:वस्त्र की जांच फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में की जायेगी. चिकित्सकों ने जांच के लिए स्लाइड बना कर रख लिया है़ दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. वहीं पीड़ित का न्यायालय में बयान कराया गया है़ आरोपियों को बाइक नंबर के आधार पर गिरफ्तार किया गया था़ बरियातू फायरिंग रेंज के पास सुरक्षाकर्मी तैनात हुए हैं.