रांची : वेतन पुनरीक्षण के लिए हड़ताल आज
रिम्स इएनटी विभाग में तीन बच्चों का हुआ कॉक्लियर इम्प्लांट रांची : रिम्स के इएनटी विभाग में सोमवार को तीन बच्चों का कॉक्लियर इम्पलांट किया गया. तीनों बच्चे जन्म से ही बोल और सुन नहीं पाते थे. बीजीएमसी मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद के इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश विश्वकर्मा के सहयोग से बच्चों का इम्पलांट किया […]
रिम्स इएनटी विभाग में तीन बच्चों का हुआ कॉक्लियर इम्प्लांट
रांची : रिम्स के इएनटी विभाग में सोमवार को तीन बच्चों का कॉक्लियर इम्पलांट किया गया. तीनों बच्चे जन्म से ही बोल और सुन नहीं पाते थे. बीजीएमसी मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद के इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश विश्वकर्मा के सहयोग से बच्चों का इम्पलांट किया गया. इसमे मानगो से पांच वर्षीय मो जैन आलम, कीर्थी रेड्डी (09 साल) और पलामू निलासी रोशन सिंह (3 वर्ष) है. रिम्स में कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी 29 अगस्त को की गयी थी. सर्जरी में इएनटी के विभागाध्यक्ष डॉ पीके सिंह, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. बीके सिन्हा, डॉ. आरके पांडेय, डॉ. चंद्रकांति बिरुआ, डॉ. राजेश चौधरी व डॉ. जाहिद एम खान आदि शामिल थे.