रांची :17 तक मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं नाम
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू रांची :राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया. पुनरीक्षण का यह कार्यक्रम 17 सितंबर तक चलेगा. इसके तहत सभी योग्य भारतीय नागरिक जिनकी आयु एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष या उससे अधिक है, वे अपना नाम मतदाता सूची […]
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू
रांची :राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया. पुनरीक्षण का यह कार्यक्रम 17 सितंबर तक चलेगा. इसके तहत सभी योग्य भारतीय नागरिक जिनकी आयु एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष या उससे अधिक है, वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा लोग अपना नाम, पता, मतदान केंद्र बदलने सहित अन्य चीजों का भी बदलाव कर सकते हैं.
प्रशासन ने ऑफ लाइन के अलावा ऑनलाइन भी यह सुविधा उपलब्ध करायी है. इसके तहत जिन लोगों ने पूर्व में अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने का आवेदन दिया था, वे चेक कर सकते हैं कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हुआ या नहीं, क्योंकि, मतदाता सूची का प्रारूप भी जारी कर दिया गया है. इसलिए इसे अब ऑनलाइन चेक किया जा सकता है.
पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 17 सितंबर तक चलने के दौरान जितनी भी आपत्तियां या नये वोटर के लिये अावेदन आयेंगे, उनका निबटारा 27 सितंबर तक किया जायेगा. चार अक्तूबर को पुनरीक्षित मतदाता सूची की जांच जिला निर्वाचन पदाधिकारी करेंगे. इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अक्तूबर को किया जायेगा.
ऐसे चेक करें अपना नाम : मतदाता सूची में नाम चेक करने के लिए अगर बीएलओ या निर्वाचन न जाना चाहें तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन इसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए www.nvsp.in या ceo.jharkhand.gov.in में सर्च इलेक्टर रोल में जायें. यहां इपिक(वोटर आइडी कार्ड) के नंबर और नाम से खोजने का ऑप्शन मिलेगा. अपने विधानसभा के नाम पर क्लिक कर अपना नाम लिखें, और सर्च करें. मतदाता सूची में नाम होने पर यह पता चल जायेगा कि किस बूथ और कितने क्रम संख्या में नाम दर्ज है. अगर वोटर आइडी कार्ड नहीं है, तो अपने नाम और विवरण से भी खोज सकते हैं. इसके अलावा मतदाता सूची से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी समाहरणालय के कमरा नंबर 211 में स्थापित टोल फ्री नंबर 1950 में कॉल कर प्राप्त किया जा सकता है. यह दूरभाष केंद्र सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक आम जनता के लिए खुला हुआ रहेगा.