रांची : राजभवन के पास धरना स्थल बनायेगा निगम

रांची : साल के 365 दिन में शायद ही ऐसा कोई दिन होता है, जब राजभवन के समीप कोई राजनीतिक दल या संगठन के लोग धरने पर न बैठे हों. लेकिन इस धरना स्थल पर किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं होने के कारण यहां धरना देनेवाले लोगों काफी परेशानी होती है. साथ ही कचहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 9:34 AM
रांची : साल के 365 दिन में शायद ही ऐसा कोई दिन होता है, जब राजभवन के समीप कोई राजनीतिक दल या संगठन के लोग धरने पर न बैठे हों. लेकिन इस धरना स्थल पर किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं होने के कारण यहां धरना देनेवाले लोगों काफी परेशानी होती है. साथ ही कचहरी से रातू रोड आने-जानेवालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रांची नगर निगम ने यहां अत्याधुनिक धरना स्थल बनाने का फैसला किया है.
राजभवन के समीप जिस जगह पर लोग धरना देते हैं, उसके पीछे ही जाकिर हुसैन पार्क है. पिछले तीन साल से यह पार्क बंद पड़ा है. नगर निगम इस पार्क को हटाकर यहां धरना स्थल बनाने पर विचार कर रहा है. इस धरना स्थल में नगर निगम शौचालय से लेकर पीने के पानी व आराम करने की जगह भी बनायेगा. क्योंकि जिस जगह पर अभी लोग धरने में बैठते हैं, उस जगह पर न तो पीने की पानी की व्यवस्था है और न ही शौचालय की.
कचहरी से रातू रोड सड़क होगी जाम मुक्त : जब भी राजभवन के समीप किसी बड़े राजनीतिक दल व संगठन का प्रदर्शन होता है, तो कचहरी से रातू रोड जानेवाली सड़क पूरी तरह जाम हो जाती है. अगर पार्क को हटाकर यहां धरना स्थल बना दिया जाये, तो दो से तीन हजार लोगों की भीड़ होने के बाद भी यहां सड़क जाम नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version