नये ट्रैफिक रूल्‍स के तहत रांची में स्‍कूटी सवार महिला का कटा 6000 का चालान

रांची : नये ट्रैफिक नियम के बाद शहर में सबसे पहले ट्रिपल राइडिंग स्‍कूटी सवार एक महिला का चालान कटा है. रांची ट्रैफिक पुलिस ने महला का 6000 रुपये का चालान काटा है. ट्रैफिक पुलिस ने रेडियम चौक के पास ट्रिपल लोडिंग स्कूटी संख्या JH 01BH 3597 को पकड़ा है. ट्रैफिक पुलिस ने धारा 194(c) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 10:13 PM

रांची : नये ट्रैफिक नियम के बाद शहर में सबसे पहले ट्रिपल राइडिंग स्‍कूटी सवार एक महिला का चालान कटा है. रांची ट्रैफिक पुलिस ने महला का 6000 रुपये का चालान काटा है. ट्रैफिक पुलिस ने रेडियम चौक के पास ट्रिपल लोडिंग स्कूटी संख्या JH 01BH 3597 को पकड़ा है. ट्रैफिक पुलिस ने धारा 194(c) r/w128 एक्ट के तहत बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 6000 का जुर्माना राशि का चालान काटा है.

ट्रिपल राइडिंग में पकड़ा गया स्कूटी लालपुर क्षेत्र के नगड़ा टोली के रहने वाले सूरज तिर्की के नाम से रजिस्टर्ड है. ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटने के बाद महिला को छोड़ दिया है. जबकि, ईस्ट जेल रोड में दूसरा चालान सुखदेव उरांव का कटा है. सुखदेव का चालान 500 रुपये का कटा है.

यह चालान जेब्रा क्रॉसिंग का पालन नहीं करने पर काटा गया है. सुखदेव मांडर के मुड़मा स्थित सुरसा गांव का रहने वाला है. नये मोटर एक्ट के तहत रांची ट्रैफिक पुलिस ने पूरे जिले में नियम का पालन न करने के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है. इधर, ट्रैफिक एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने कहा कि रांची वासी ट्रैफिक नियम का पालन करें. किसी भी स्थिति में ट्रैफिक नियम न तोड़ें. ट्रैफिक नियम तोड़ने पर नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मोटी रकम जुर्माना राशि के तौर पर वसूला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version