13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व पीएम इस माह आयेंगे रांची

रांची : सितंबर में देश के तीन सर्वोच्च पदों पर आसीन लोग रांची आ सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को आयेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28-30 सितंबर तक राजधानी में रहेंगे और उपराष्ट्रपति वेंकेया नायडू को सीयूजे ने इसी माह होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए आमंत्रण भेजा है. नये सचिवालय का भी शिलान्यास […]

रांची : सितंबर में देश के तीन सर्वोच्च पदों पर आसीन लोग रांची आ सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को आयेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28-30 सितंबर तक राजधानी में रहेंगे और उपराष्ट्रपति वेंकेया नायडू को सीयूजे ने इसी माह होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए आमंत्रण भेजा है.
नये सचिवालय का भी शिलान्यास करेंगे पीएम : पीएम नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को रांची में होंगे. मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने राज्य सरकार द्वारा भेजे गये कार्यक्रम पर स्वीकृति दे दी है. प्रधानमंत्री नये विधानसभा भवन का उदघाटन करेंगे. उसके बाद प्रभात तारा मैदान से झारखंड के नये सचिवालय भवन का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.
पीएम साहिबगंज में गंगा नदी पर बने मल्टी मॉडल टर्मिनल का उदघाटन करेंगे. वहीं से श्री मोदी रांची से देश को दो बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे. वह प्रभात तारा मैदान से पीएम किसान मानधन योजना की लांचिंग करेंगे. साथ ही 400 एकलव्य विद्यालयों के निर्माण की योजना की शुरुआत करेंगे. इसमें से 69 विद्यालय झारखंड में बनाये जाने हैं.
तीन दिन रांची में रहेंगे कोविंद : रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 30 सितंबर को मनाया जायेगा. मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे. मोरहाबादी के दीक्षांत मंडप में होने वाले समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास भी उपस्थित रहेंगे. राष्ट्रपति 28 सितंबर की शाम पहुंच जायेंगे. रात्रि विश्राम राजभवन में करने के बाद 29 सितंबर को विशुनपुर जायेंगे. 30 सितंबर को दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली लौट जायेंगे.
सीयूजे ने उपराष्ट्रपति को भेजा न्योता : केंद्रीय विश्वविद्यालय,झारखंड (सीयूजे) ने दीक्षांत समारोह के लिए उपराष्ट्रपति वेंकेया नायडू को बतौर मुख्य अतिथि के लिए न्योता भेजा है. विवि की तरफ से सितंबर में ही समारोह के आयोजन की तैयारी की गयी है.हालांकि अब तक उपराष्ट्रपति भवन की अोर से तिथि का निर्धारण नहीं किया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें