रांची : झामुमो की डूबती नाव में कोई सवार नहीं होनेवाला : भाजपा
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने झामुमो के उस दावे काे हास्यास्पद बताया है, जिसमें झामुमो ने भाजपा के सात विधायकों के संपर्क में होने की बात कही है़ श्री प्रभाकर ने कहा है कि झामुमो पहले अपना घर संभाले़ झामुमो की डूबती नाव में कोई सवार होने वाला नहीं है़ झामुमो […]
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने झामुमो के उस दावे काे हास्यास्पद बताया है, जिसमें झामुमो ने भाजपा के सात विधायकों के संपर्क में होने की बात कही है़ श्री प्रभाकर ने कहा है कि झामुमो पहले अपना घर संभाले़ झामुमो की डूबती नाव में कोई सवार होने वाला नहीं है़ झामुमो भाजपा के बढ़ते जनाधार से बेचैन है़
अपने विधायकों पर अगर हेमंत सोरेन को इतना विश्वास है तो फिर विधायकों से मीडिया के सामने सफाई दिलवाने की हड़बड़ाहट क्यों हुई़ श्री प्रभाकर ने कहा कि झामुमो विधायक समझ चुके हैं कि हेमंत सोरेन का नेतृत्व महागठबंधन के नेता ही स्वीकार करने को तैयार नहीं है़ं भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि झामुमो ही नहीं, कांग्रेस और झाविमो भी संगठन को बिखरने से नहीं बचा पा रहे है़ं कांग्रेस के नये अध्यक्ष रामेश्वर उरांव सहयोगी दलों को ही चोर बता रहे है़ं