रांची़ : फसल बीमा करनेवाली कंपनी को काली सूची में डाला जायेगा
रांची़ : रांची जिला में खरीफ फसलों की बीमा करनेवाली कंपनी एचडीएफसी एग्रो जीआइसी लिमिटेड को काली सूची में डालने की तैयारी चल रही है. उपायुक्त के पत्र पर कृषि सचिव पूजा सिंघल ने कृषि मंत्रालय को पत्र लिखा है और संबंधित कंपनी को काली सूची में डालने की अनुशंसा की है. कंपनी को ब्लैक […]
रांची़ : रांची जिला में खरीफ फसलों की बीमा करनेवाली कंपनी एचडीएफसी एग्रो जीआइसी लिमिटेड को काली सूची में डालने की तैयारी चल रही है.
उपायुक्त के पत्र पर कृषि सचिव पूजा सिंघल ने कृषि मंत्रालय को पत्र लिखा है और संबंधित कंपनी को काली सूची में डालने की अनुशंसा की है. कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने को लेकर दो अगस्त को उपायुक्त ने कृषि विभाग को पत्र लिखकर सूचित किया था कि एचडीएफसी एग्रो द्वारा समय पर किसानों को फॉर्म नहीं उपलब्ध कराने से कई किसान बीमा से वंचित रह गये.
साथ ही रांची जिला अपने लक्ष्य की भी प्राप्ति नहीं कर सका. यही नहीं 26 जुलाई को भी कंपनी को निर्देश दिया गया था कि वह समय पर फॉर्म उपलब्ध कराये. इसके लिए कंपनी से 50 हजार फॉर्म भी उपलब्ध कराने को कहा गया. इसके बावजूद कंपनी ने समय पर फॉर्म उपलब्ध नहीं कराया.