रांची : कश्यप मेमोरियल आई बैंक में इस साल 24 नेत्र प्रत्यारोपण
रांची : कश्यप मेमोरियल आई बैंक की मेडिकल डायरेक्टर डॉ भारती कश्यप ने बताया कि आई बैंक में अबतक 16000 से ज्यादा लोगों ने शपथपत्र भरकर नेत्रदान की इच्छा जतायी है. 522 लोगों ने मृत्यु उपरांत अपने नेत्रदान भी किये हैं. 482 आंखों का प्रत्यारोपण भी यहां किया गया है. पिछले वर्ष कश्यप मेमोरियल आई […]
रांची : कश्यप मेमोरियल आई बैंक की मेडिकल डायरेक्टर डॉ भारती कश्यप ने बताया कि आई बैंक में अबतक 16000 से ज्यादा लोगों ने शपथपत्र भरकर नेत्रदान की इच्छा जतायी है. 522 लोगों ने मृत्यु उपरांत अपने नेत्रदान भी किये हैं. 482 आंखों का प्रत्यारोपण भी यहां किया गया है. पिछले वर्ष कश्यप मेमोरियल आई बैंक ने 40 नेत्र प्रत्यारोपण किये. वहीं इस साल अभी तक 24 नेत्र प्रत्यारोपण किया गया है, जिसमें से 12 कॉर्निया स्थानीय लोगों द्वारा मृत्यु उपरांत नेत्रदान से मिले हैं. 12 कॉर्निया कॉर्निया डिस्ट्रब्यूशन सिस्टम से भी मंगाया गया हैं.
कॉर्निया डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया व साइटलाइफ के द्वारा शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य पूरे देश में ट्रांसप्लांट के योग्य कॉर्निया को प्रतीक्षा कर रहे मरीजों तक पहुंचाना है. डॉ निधि गडकर कश्यप इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ओफ्थल्मोलोजी की अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप प्राप्त कॉर्निया प्रत्यारोपण विशेषज्ञ हैं. इन्हें विशेष कॉर्निया प्रत्यारोपण की विधि डाल्क व डिसेक में विशेष अनुभव है. वह कश्यप मेमोरियल आई बैंक में कॉर्निया प्रत्यारोपण विशेषज्ञ हैं.