बेड़ो (झारखंड) : रांची जिले के बेड़ो थाना अंतर्गत घाघरा गांव के निकट बुधवार के अहले सुबह 4 बजे बिजली का करंट लगने से एक विशालकाय हाथी की मौत हो गयी.जानकारी के अनुसार किसान लकड़ी का खूंटा गाड़ कर सिंचाई के लिए बिजली का नंगा तार खेत में ले गये थे.
झारखंड में बिजली का करंट लगने से विशालकाय हाथी की मौत pic.twitter.com/jKMYnAf3ov
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) September 4, 2019
जंगली हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर खेतों की ओर जा रहा था, उसी दौरान एक विशालकाय जंगली हाथी का सूंड बिजली के तार से सट गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. करंट लगने के बाद हाथी काफी देर तक बचाव के लिए चिंघाड़ता रहा.घटना की सूचना वन विभाग को ग्रामीणों ने दी, जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे.