22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में रनवे पर दौड़ रहे इंडिगो के विमान से पक्षी टकराया, 144 यात्री बाल-बाल बचे

रांची : रांची से दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान से एक पक्षी टकरा गया. घटना बुधवार सुबह 9:40 बजे की है. जिस वक्त घटना हुई, विमान टेकऑफ के लिए रनवे पर दौड़ लगा रहा था. हालांकि, पायलट ने तत्परता दिखाते हुए विमान को रोक दिया. विमान को वापस एप्रॉन पर लाया गया, जहां तकनीकी […]

रांची : रांची से दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान से एक पक्षी टकरा गया. घटना बुधवार सुबह 9:40 बजे की है. जिस वक्त घटना हुई, विमान टेकऑफ के लिए रनवे पर दौड़ लगा रहा था. हालांकि, पायलट ने तत्परता दिखाते हुए विमान को रोक दिया. विमान को वापस एप्रॉन पर लाया गया, जहां तकनीकी जांच के बाद उसे ग्राउंडेड घोषित करदिया गया.
जानकारी के अनुसार 144 यात्रियों को लेकर इंडिगो का विमान 6इ 398 बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुआ. रनवे पर पहुंचने के बाद जब विमान ने टेकऑफ के लिए दौड़ लगायी, तभी एक पक्षी विमान के ब्लेड से टकरा गया. इसका आभास होते ही पायलट ने इमजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे विमान में बैठे यात्रियों को जोर का झटका लगा, वे घबरा गये. क्रू मेंबर ने यात्रियों को बताया कि विमान से पक्षी टकरा गया है. बाद में विमान को वापस एप्रॉन पर लाया गया और सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया.
पक्षी के टकराने से खराब हो गया पंखा : तकनीकी जांच में पता चला कि पक्षी के टकराने से विमान का पंखा खराब हो गया है. यात्रियों को जानकारी दी गयी कि फिलहाल यह विमान दिल्ली नहीं जायेगा. इससे यात्री परेशान हो गये.
हालांकि, वे भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे थे कि उनके साथ कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से बताया गया कि विमान में सवार 144 यात्रियों में से 18 ने अपनी यात्रा रद्द करवा ली है. जबकि शेष यात्रियों को दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया है.
क्यों हो रही हैं बर्ड हिट की घटनाएं : एयरपोर्ट के आसपास घनी आबादी होने के कारण अक्सर पक्षी अपने शिकार की तलाश में रनवे की ओर चले आते हैं. यहां उन्हें कई तरह के कीड़े-मकौड़े खाने के लिए मिल जाते हैं. वहीं, एयरपोर्ट परिसर के बाहर खुली जगहों पर कचरा और मांस-मछली बेचने वाले अपशिष्ट फेंक देते हैं. इससे भी पक्षी रनवे की ओर मंडराते रहते हैं. इसी वजह से बर्ड हिट की घटनाएं बढ़ रही हैं.
किये जा रहे हैं बर्ड हिट रोकने के उपाय : एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि बर्ड हिट को रोकने के कई प्रयास किये जा रहे हैं. रनवे के दोनों अोर विमान के टेकऑफ और लैंड करने से पहले मैन पावर लगाकर पक्षियों को भगाया जाता है. वहीं, विभिन्न उपकरणों की मदद भी ली जाती है. इसके अलावा बर्ड हिट रोकने के लिए बिरसा कृषि विवि के वैज्ञानिकों से भी सलाह ली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें