10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सात को आयेंगे नीतीश, पांच हजार कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा

अध्यक्ष मनोज राय सहित 12 पदाधिकारी चुने गये राज्य के जिलों में लगाया जायेगा उद्यमी मेला: झा रांची : उद्योग निदेशक कृपानंद झा ने कहा कि झारखंड के लघु एवं कुटीर उद्यमियों को बाजार मिले, इसके लिए सितंबर माह के अंतिम सप्ताह से सभी जिलों में उद्यमी मेला का आयोजन किया जायेगा. इसका नाम दिया […]

अध्यक्ष मनोज राय सहित 12 पदाधिकारी चुने गये

राज्य के जिलों में लगाया जायेगा उद्यमी मेला: झा

रांची : उद्योग निदेशक कृपानंद झा ने कहा कि झारखंड के लघु एवं कुटीर उद्यमियों को बाजार मिले, इसके लिए सितंबर माह के अंतिम सप्ताह से सभी जिलों में उद्यमी मेला का आयोजन किया जायेगा. इसका नाम दिया गया है ‘जिला उद्यम समागम’. यहां उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री कर सकते हैं. जिला उद्योग केंद्रों से बातचीत चल रही है. श्री झा ने प्रभात खबर से बातचीत में उक्त बातें कही. हाल ही में उन्होंने उद्योग निदेशक का पदभार संभाला है.

झारखंड में संभावना : श्री झा ने बताया कि झारखंड में औद्योगिक विकास की काफी संभावनाएं हैं. यहां कृषि, प्राकृतिक संसाधन और खनिजों की उपलब्धता है. सड़कें बेहतर हैं. रेलवे लाइन का विस्तार हुआ है.

यहां औद्योगिक माहौल तैयार हुआ है. हाल के दिनों में झारखंड में टेक्सटाइल सेक्टर में काफी संभावना दिखी है. इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में निवेशक आ रहे हैं. झारखंड की टेक्सटाइल पॉलिसी देश की सबसे बेहतरीन पॉलिसी है.

सिंगल विंडो क्लियरेंस : उद्योग निदेशक ने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम यहां चालू है. निवेशक आयें. सारा क्लियरेंस एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाता है. जमीन की आवश्यकता जियाडा के माध्यम से पूरी होती है. सरकार ने सेक्टर स्पेसिफिक पॉलिसी बनायी है.

उद्यमी सुझाव दें : उद्योग निदेशक ने कहा कि उद्यमी अपनी समस्याओं से विभाग को अवगत करा सकते हैं. मैं खुद भी उपलब्ध हूं. बेहतर करने के लिए उद्यमियों के सुझावों का स्वागत है. वे मिल कर या ई-मेल से अपना सुझाव दे सकते हैं.

उत्पादों के लिए बाजार मिलेगा : श्री झा ने कहा कि यहां के हस्त शिल्पकारों के लिए फ्लिपकार्ट के साथ एमओयू किया जा रहा है. पूर्व में अमेजन के साथ भी समझौता हुआ है. इससे विश्व स्तर पर हस्त शिल्पकारों को बाजार मिलेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में छोटे-बड़े सभी उद्योग लग रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें