रांची : सचिवों को फील्ड में जाने का दिया निर्देश

रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने विभागीय सचिवों को महीने में एक बार फील्ड में जाने का निर्देश दिया है. उन्होंने सचिवों से कहा कि वे फील्ड में जाकर वस्तु स्थिति से अवगत होंगे और किसी भी समस्या का समाधान तत्काल मौके पर कर सकेंगे. विभागों में नियमित रूप से साप्ताहिक बैठक नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 12:57 AM
रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने विभागीय सचिवों को महीने में एक बार फील्ड में जाने का निर्देश दिया है. उन्होंने सचिवों से कहा कि वे फील्ड में जाकर वस्तु स्थिति से अवगत होंगे और किसी भी समस्या का समाधान तत्काल मौके पर कर सकेंगे. विभागों में नियमित रूप से साप्ताहिक बैठक नहीं होने पर नाराजगी जतायी.
उन्होंने अप्रैल माह में सभी सचिवों व विभागीय प्रमुखों को पत्र लिखा था. इसके आलोक में अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा की. सचिवों से कहा कि मासिक बैठक के दौरान योजनाअों की प्रगति की समीक्षा करें, ताकि योजनाओं की अद्यतन स्थिति पता चल सके. मुख्य सचिव ने कहा कि अदालतों में लंबित मामलों का निबटारा समय पर नहीं होना चिंताजनक है.
उच्चाधिकारियों का बेवजह समय बर्बाद हो रहा है. ऐसे में उन्होंने इस तरह के मामलों के त्वरित निबटारा के लिए तंत्र विकसित करने का निर्देश दिया. कहा कि आवश्यक हो, तो अपील में जायें या 14 सितंबर को लोक अदालतों के माध्यम से उनका निबटारा करायें.