रांची : वित्त रहित शिक्षकों ने नहीं मनाया शिक्षक दिवस, शुरू किया अनशन
रांची : राज्य के इंटर कॉलेज, स्थापना अनुमति प्राप्त हाइस्कूल, मदरसा व संस्कृत स्कूल के शिक्षकों ने गुरुवार को शिक्षक दिवस नहीं मनाया. वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के शिक्षक व कर्मियों ने मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष अनशन शुरू किया. झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने कहा […]
रांची : राज्य के इंटर कॉलेज, स्थापना अनुमति प्राप्त हाइस्कूल, मदरसा व संस्कृत स्कूल के शिक्षकों ने गुरुवार को शिक्षक दिवस नहीं मनाया. वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के शिक्षक व कर्मियों ने मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष अनशन शुरू किया.
झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने कहा कि राज्य में लगभग 1250 वित्त रहित स्कूल-कॉलेज के शिक्षक आंदोलन पर हैं. पांच सितंबर को पलामू प्रमंडल के शिक्षक अनशन में शामिल हुए.
छह सितंबर को भी पलामू प्रमंडल के शिक्षक अनशन में शामिल होंगे. सात व आठ सितंबर को उत्तरी छोटानागपुर, नौ व दस सितंबर को दक्षिणी छोटानागपुर एवं 11 व 12 सितंबर को कोल्हान एवं दुमका प्रमंडल के शिक्षक अनशन में शामिल होंगे.
क्या हैं मांगें : मोर्चा की मुख्य मांगों में वित्तरहित शिक्षा नीति समाप्त करना, मान्यता प्राप्त स्कूल-कॉलेजों को घाटानुदान देना, अनुदान की राशि सीधे शिक्षकों के बैंक खाता में देना, मान्यता के लिए जमीन की शर्त में बदलाव करना, संस्कृत एवं मदरसा विद्यालयों का अनुदान दोगुना करना आदि शामिल हैं.