रांची : दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए 17 तक करें आवेदन

रांची : रांची विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इस समारोह में सत्र 2017-19 के विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल के अलावा डिग्री दी जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमार के अनुसार, एक जनवरी 2019 से 31 अगस्त 2019 तक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 12:58 AM
रांची : रांची विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इस समारोह में सत्र 2017-19 के विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल के अलावा डिग्री दी जायेगी.
परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमार के अनुसार, एक जनवरी 2019 से 31 अगस्त 2019 तक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी इसमें शामिल हो सकते हैं. विद्यार्थी रांची विवि की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर (300 रुपये के चालान के साथ) मोरहाबादी स्थिति बेसिक साइंस भवन में भौतिकी विभाग में बने काउंटर में जमा कर सकते हैं. विभाग में चार काउंटर बनाये गये हैं.
दो लड़कों व दो लड़कियों के लिए है. पीएचडी के उम्मीदवार को एक हजार रुपये के साथ फॉर्म भरना होगा. इसके लिए डिग्री पर संबंधित विभागाध्यक्ष से आवेदन को फॉरवर्ड कराना होगा. फॉर्म विवि की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा.

Next Article

Exit mobile version