बिजली : ग्रामीण इलाकों में शिविर आज
रांची : झारखंड बिजली वितरण कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं के लिए शुक्रवार से ग्रामीण इलाकों के अंदर शिविर आयोजित किया जाएगा. इस शिविर में बिजली संबंधी किसी भी शिकायत पर उपभोक्ता अपना आवेदन दे सकते हैं. मुख्य रूप से उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में आ रहे रीडिंग व बिजली के अंकित राशि में असमानता, […]
रांची : झारखंड बिजली वितरण कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं के लिए शुक्रवार से ग्रामीण इलाकों के अंदर शिविर आयोजित किया जाएगा. इस शिविर में बिजली संबंधी किसी भी शिकायत पर उपभोक्ता अपना आवेदन दे सकते हैं.
मुख्य रूप से उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में आ रहे रीडिंग व बिजली के अंकित राशि में असमानता, बिल सुधार, नया कनेक्शन लेने, बिल प्राप्त नहीं होने, आधारभूत संरचना, पोल, कंडक्टर, डीटीआर सहित अन्य समस्याओं पर उपभोक्ता बिजली विभाग के अधिकारियों से उपभोक्ता अपनी समस्या साझा कर सकेंगे. बीते दिनों राजधानी के अलग-अलग स्थलों पर शिविर का आयोजन विभाग के तरफ से किया गया था. जिसमें अब तक सैकड़ों उपभोक्ताओं की समस्या को दूर किया गया है.
6 सितंबर
समय : 11:00 से 3:00 बजे तक
स्थान : रांची ईस्ट के बूटी मोड़, रांची बेस्ट के 33-11 केवी पावर सब स्टेशन रातु, रांची वेस्ट के मांडर ब्लॉक
7 सितंबर
समय : 11:15 बजे से 3:00 बजे तक
स्थान : रांची ईस्ट के राहे, अनगढ़ा, रांची बेस्ट के नगड़ी, मैक्लुस्कीगंज
रांची : बरियातू फायरिंग रेंज इलाके में फॉल्ट के चलते गुल रही बिजली
रांची : बरियातू फायरिंग रेंज से सटे इलाके में गुरुवार शाम करीब सात बजे के बाद काफी देर तक बिजली गुल रही. रात दस बजे तक करीब एक दर्जन ट्रासंफार्मर से जुड़े क्षेत्र में बिजली बंद थी. हालांकि, इस दौरान बिजली विभाग के कर्मी लाइन चालू कराने के लिए प्रयासरत थे.
मौके पर मौजूद कनीय अभियंता ने बताया कि 11 केवी हाइटेंशन वायर के अंदर फाॅल्ट उत्पन्न होने लाइन रिस्टोर नहीं हो पा रहा है. हम एक-एक कर ट्रांसफार्मर से आपूर्ति बहाल करते जा रहे हैं, जल्द ही शेष इलाकों में भी बिजली बहाल कर दी जायेगी.