रांची : चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं अमिताभ चौधरी

जेएससीए के आजीवन सदस्य ने इलेक्टोरेल अधिकारी को पत्र लिख कर की शिकायत रांची : जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के जेएससीए चुनाव में पारदर्शिता के सवाल के बाद इलेक्टोरेल अधिकारी शिव बसंत को जेएससीए के एक अन्य आजीवन सदस्य अवधेश कुमार सिंह ने पत्र लिखकर शिकायत की है कि अमिताभ चौधरी चुनावी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 8:42 AM
जेएससीए के आजीवन सदस्य ने इलेक्टोरेल अधिकारी को पत्र लिख कर की शिकायत
रांची : जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के जेएससीए चुनाव में पारदर्शिता के सवाल के बाद इलेक्टोरेल अधिकारी शिव बसंत को जेएससीए के एक अन्य आजीवन सदस्य अवधेश कुमार सिंह ने पत्र लिखकर शिकायत की है कि अमिताभ चौधरी चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं.
जेएससीए प्रेसीडेंट के चैंबर में लग गया है दूसरा बोर्ड : अवधेश सिंह ने अपने पत्र में लिखा है और इलेक्टोरेल अधिकारी से मांग की गयी है कि बीसीसीआइ के कार्यवाहक सचिव व आइसीसी के निदेशक अमिताभ चौधरी ने जेएससीए अध्यक्ष के चैंबर पर अब अाइसीसी निदेशक का बोर्ड लगा दिया है.
लगातार इस ऑफिस का प्रयोग जेएससीए के चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है. इसके अलावा वो कहीं भी आना-जाना और बैठक करते हैं. इसलिए जब तक चुनावी प्रक्रिया खत्म नहीं हो जाती, तब तक के लिए अमिताभ चौधरी को ऑफिस बंद या हटाने का निर्देश दिया जाये.
मुझ पर आरोप लगाने वाले हंसी के पात्र हैं : अमिताभ चौधरी
इस तरह की बात करने वाले हंसी के पात्र हैं. मैं रांची में रहता हूं, जेएससीए का मेंबर हूं. क्लब के दूसरे मेंबर से बात करना कौन-सा गुनाह है.
मैं जहां रहता हूं, वहां के किसी आदमी से बात करने की मुझे संवैधानिक आजादी है. देश के हर आदमी को यह आजादी है. जेएससीए अध्यक्ष के चैंबर के बाहर बीसीसीआइ सचिव के नेम प्लेट का बोर्ड लगाने की बात बकवास है. मेरा और जेएससीए के अध्यक्ष कमरा अलग-अलग है.
फिर भी आरोप लगाने वाले आदेश करें, तो मैं कमरा बदल लेता हूं. मैं जेएससीए का सदस्य हूं…देश और राज्य में क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा हूं और करता रहूंगा… किसी के अनर्गल आरोपों का क्या जवाब दूं… लोगों को सब सच पता है…और सच के साथ दुनिया होती है…और कुछ नहीं कहना चाहता…समय के साथ सबको सब पता चल ही जायेगा.

Next Article

Exit mobile version