रांची : सात करोड़ रुपये गबन के आरोप में चार बर्खास्त
रांची : एनएचएम के अभियान निदेशक डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने धनबाद के जिला लेखा प्रबंधक सहित तीन प्रखंडों के प्रखंड लेखा प्रबंधकों को बर्खास्त कर दिया है. ये सभी अनुबंध कर्मी थे. इन सब पर जिले में करीब सात करोड़ रुपये का गबन करने व वित्तीय गड़बड़ी में शामिल रहने का आरोप है. एनएचएम […]
रांची : एनएचएम के अभियान निदेशक डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने धनबाद के जिला लेखा प्रबंधक सहित तीन प्रखंडों के प्रखंड लेखा प्रबंधकों को बर्खास्त कर दिया है. ये सभी अनुबंध कर्मी थे. इन सब पर जिले में करीब सात करोड़ रुपये का गबन करने व वित्तीय गड़बड़ी में शामिल रहने का आरोप है. एनएचएम के अभियान निदेशक ने कार्यालय आदेश जारी किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), धनबाद मंडल ने इस संबंध में केस (पीइ-02/18) दायर कर जांच की थी. बाद में एसीबी रांची के विशेष कोषांग ने इसकी जांच रिपोर्ट छह नवंबर 2018 को विभाग को सौंपी थी. इसमें धनबाद के तत्कालीन सिविल सर्जन सहित कुल 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है तथा इन सबके खिलाफ एसीबी थाने में प्राथमिकी (26.08.2019) दर्ज की गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एसीबी की जांच में प्रथम दृष्टया गड़बड़ी के साक्ष्य हैं तथा रिपोर्ट इतनी पुख्ता है कि किसी को बचाना मुश्किल है.
इसके बाद अनुबंध पर कार्यरत धनबाद के जिला लेखा प्रबंधक अजीत कुमार तथा तीन प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह तथा रामजय कुमार सिंह की सेवा पांच सितंबर के आदेश से समाप्त कर दी गयी है. इन सबको बर्खास्तगी से पहले एक माह का अग्रिम मानदेय का भुगतान किया गया है. वहीं सिविल सर्जन सहित छह स्थायी कर्मियों पर विभाग अपने स्तर से कार्रवाई करेगा.