रांची : बंधु तिर्की की गिरफ्तारी के विरोध में सीएम का पुतला फूंका
रांची : समस्त आदिवासी समाज के बैनर तले शुक्रवार को अलबर्ट एक्का चौक में मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका गया. पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में केंद्रीय आदिवासी मोर्चा, केंद्रीय सरना समिति, झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन, आदिवासी सेना, आदिवासी युवा मोर्चा, क्षेत्रीय पड़ाह समिति आदि […]
रांची : समस्त आदिवासी समाज के बैनर तले शुक्रवार को अलबर्ट एक्का चौक में मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका गया. पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में केंद्रीय आदिवासी मोर्चा, केंद्रीय सरना समिति, झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन, आदिवासी सेना, आदिवासी युवा मोर्चा, क्षेत्रीय पड़ाह समिति आदि संगठनों के लोग शामिल हुए.
केंद्रीय आदिवासी मोर्चा के महासचिव अलविन लकड़ा ने कहा कि बंधु तिर्की आदिवासियों की आवाज हैं और उन्हें सरकार के इशारे पर षड्यंत्र के तहत जेल भेजा गया है़ मौके पर झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की, केंद्रीय आदिवासी मोर्चा के आकाश तिर्की, शिबू तिर्की, केंद्रीय सरना समिति के अजय तिर्की, आदिवासी सेना के अध्यक्ष शिवा कच्छप आदि मौजूद थे.
बंधु तिर्की की गिरफ्तारी के विरोध में जब आदिवासी संगठन के लोग मेन रोड में पुतला फूंक रहे थे, तो काफी देर तक सड़क पर जाम लगी रही़ इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. बाद में ट्रैफिक पुलिस की मशक्कत से आवागमन सामान्य हो सका.