9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सोसाइटी ऑफ जीसस के महोत्सव में कई सम्मानित

लोयला मैदान में हुआ आयोजन रांची : सोसाइटी ऑफ जीसस के सामाजिक कार्यों का महोत्सव लोयला मैदान में शुक्रवार को आयोजित हुआ. इस अवसर पर सोसाइटी के कार्यों की समीक्षा की गयी. साथ ही उल्लेखनीय सामाजिक कार्य करनेवालों को सम्मानित किया गया और कई पुस्तकों का लोकार्पण भी हुआ. सोसाइटी के द्वारा झारखंड में एक्सआइएसएस, […]

लोयला मैदान में हुआ आयोजन
रांची : सोसाइटी ऑफ जीसस के सामाजिक कार्यों का महोत्सव लोयला मैदान में शुक्रवार को आयोजित हुआ. इस अवसर पर सोसाइटी के कार्यों की समीक्षा की गयी. साथ ही उल्लेखनीय सामाजिक कार्य करनेवालों को सम्मानित किया गया और कई पुस्तकों का लोकार्पण भी हुआ.
सोसाइटी के द्वारा झारखंड में एक्सआइएसएस, संत जेवियर्स कॉलेज, एक्सएलआरआइ, संत जॉन स्कूल, संत जेवियर्स स्कूल सहित कई शिक्षण संस्थान चलाये जा रहे हैं.
इसके अतिरिक्त कृषि के विकास के लिए एग्रीकल्चर ट्रेनिंग सेंटर नामकुम, गुमला में आदिवासी संस्कृति व इतिहास दिखाता एम्यूजियम ‘एराउज’, जमशेदपुर में ट्राइबल रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर व दुमका में जोहार जैसे केंद्र भी संचालित किये जा रहे हैं. कार्यक्रम में सोसाइटी आॅफ जीसस के प्रोविंशियल फादर जोसफ मरियानुस कुजूर, फादर संतोष मिंज, फादर पल्लीपलकट्ट, फादर जॉर्ज फर्नांडीस सहित रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, दुमका व छत्तीसगढ़ के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे.
महोत्सव में इन पुस्तकों का किया गया लोकार्पण
फादर अगापित तिर्की द्वारा संपादित ‘जेसुइट कंट्रीब्यूशन टू ट्राइबल डेवलपमेंट एंड नेशन बिल्डिंग’, याकुब कुजूर की ‘वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं संशोधित अधिनियम 2012: अधिकार पाने का हथियार’ और फादर सावरी मुत्त्थू की पुस्तक ‘पठारों से संघर्षमय आदिवासियों के संग चलना’ का लोकार्पण किया गया़
ये हुए सम्मानित
फादर टॉम नेली, फादर माइकल तिर्की, फादर एलेक्स एक्का, फादर डिब्रावर, फादर जॉन लकड़ा, फादर टॉनी हर्बर्ट, फादर मार्सेल एक्का, फादर सत्या, फादर अगापित तिर्की, फादर टॉम कवला, गणेश गंझू, डॉ पीपी हेम्ब्रम, मानकी तुबिद, क्लेमेंट लकड़ा, सिस्टर रंजना व एंब्रोस केरकेट्टा.
सोसाइटी के कार्यों का स्मरण किया गया
इस दौरान सोसाइटी ऑफ जीसस द्वारा छोटानागपुर के आदिवासियों को जमींदारों, महाजनों व शोषकों के चंगुल से मुक्त कराने की दिशा में किये गये कार्य, कानूनी शिक्षा व सलाह, सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने, कानून का सहारा लेकर लोगों को संगठित कर आदिवासियों की जमीन महाजनों व शोषकों से मुक्त कराने जैसे कार्यों का स्मरण किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें