रांची : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य भर से जुटे कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि जब बिहार व झारखंड का बंटवारा हो रहा था, तब झारखंड में खुशी की लहर थी. वहीं, दूसरी तरफ बिहार के कई हिस्सों में लोग दुखी थे. एक माहौल तैयार किया गया था कि अब बिहार के पास कुछ भी नहीं बचेगा. हमलोग बंटवारे के पक्षधर थे. बिहार के अलग-अलग हिस्सों में दौरा कर लोगों को समझाने का काम किया गया.
Advertisement
जदयू के सम्मेलन में नीतीश ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
रांची : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य भर से जुटे कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि जब बिहार व झारखंड का बंटवारा हो रहा था, तब झारखंड में खुशी की लहर थी. वहीं, दूसरी तरफ बिहार के कई हिस्सों में लोग दुखी थे. एक माहौल […]
जब झारखंड बना, तो उम्मीद थी कि प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण यह राज्य देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा. आज 19 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं लेकिन आश्चर्य होता है कि झारखंड क्यों नहीं तरक्की कर पाया. श्री कुमार शनिवार को राजधानी रांची में कॉर्निवाल हाॅल में जदयू के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बिहार सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. कहा कि बिहार में चुनाव के दौरान पार्टी ने सात निश्चय किया था. इनमें से पांच निश्चय पूरे हो चुके हैं. दो पर काम चल रहा है. 2020 में यह भी पूरा हो जायेगा.
सम्मेलन में नीतीश मॉडल को जनता के बीच ले जाने की सहमति बनी. जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव लड़ने की तैयारी करें. पार्टी की नीति व नीयत दोनों साफ है.यही वजह है कि आज पूरी दुनिया में नीतीश कुमार का डंका बज रहा है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि कार्यकर्ताओं के पास जनता को दिखाने के लिए नीतीश मॉडल है. इस चुनाव को बीजारोपण की तरह देखें. अगर जीत जाते हैं तो अच्छा है. नहीं तो अगले पांच साल की तैयारी में लग जायें.
प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने सम्मेलन में राजनीतिक प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. कहा कि झारखंड में भाजपा, झामुमो व कांग्रेस ने लोगों को छलने का काम किया है. अब जनता बदलाव चाहती है, ऐसे में उनकी नजर जदयू पर है. प्रभारी रामसेवक सिंह ने कहा कि चुनावी अभियान को और गति देने की जरूरत है.
सह प्रभारी अरुण सिंह कहा कि कार्यकर्ता शराब के खिलाफ आंदोलन चलायें. बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ऐसी सोच है कि सरकार पहले योजना शुरू करती है. इसे केंद्र अपनाता है. कार्यक्रम को जदयू के वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, प्रवीण सिंह, सुधा चौधरी, खीरू महतो, प्रो शाहिद हसन ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement