11 सितंबर तक बारिश का अनुमान
रांची : ओड़िशा के उत्तरी इलाके में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके साइक्लोनिक सरकुलेशन में बदलने के संकेत मौसम विभाग को मिले हैं. इसका असर बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में दिख रहा है. झारखंड में भी पिछले 12 घंटे से मॉनसून सक्रिय हो गया है. करीब-करीब पूरे राज्य में […]
रांची : ओड़िशा के उत्तरी इलाके में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके साइक्लोनिक सरकुलेशन में बदलने के संकेत मौसम विभाग को मिले हैं. इसका असर बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में दिख रहा है. झारखंड में भी पिछले 12 घंटे से मॉनसून सक्रिय हो गया है. करीब-करीब पूरे राज्य में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
राजधानी में भी इसका असर दिख रहा है. शनिवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 11 सितंबर तक करीब-करीब पूरे राज्य में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. राजधानी में शनिवार को करीब आठ मिमी बारिश दर्ज की गयी.