झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन ने राम जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त किया

रांची : देश के जाने-माने अधिवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी के निधन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया है. शिबू सोरेन ने कहा है कि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2019 3:42 PM

रांची : देश के जाने-माने अधिवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी के निधन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया है. शिबू सोरेन ने कहा है कि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. उनके निधन से देश ने एक असाधारण न्यायविद एवं प्रतिष्ठित व्यक्तित्व को खो दिया.

उन्होंने कहा कि राम जेठमलानी जी के निधन से न्याय जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. श्री सोरेन ने आगे कहा है कि दुःख की इस घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके प्रियजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ईश्वर राम जेठमलानी की आत्मा को चिर शांति प्रदान करें.

वहीं, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने अपने शोक संदेश में कहा कि राम जेठमलानी हमारे देश के एक वरिष्ठ राजनेता एवं प्रख्यात अधिवक्ता थे. उनके निधन से देश के राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ बौद्धिक एवं न्यायिक क्षेत्र को भी अपूरणीय क्षति हुई है. कहा कि न्यायविद के रूप में उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा.

हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके निधन पर मैं अपनी एवं अपनी पूरी पार्टी की तरफ से शोक व्यक्त करता हूं. दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके प्रियजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य रखने की क्षमता मिले, ईश्वर से यही प्रार्थना है.

Next Article

Exit mobile version