पुल छोड़ दूसरी योजना में लगे इंजीनियरों को नोटिस
रांची : ग्रामीण कार्य विभाग ने पुल छोड़कर दूसरी योजनाअों के काम पर ज्यादा ध्यान देने के मामले में हजारीबाग व जामताड़ा विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताअों से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्हें पत्र मिलने के दो दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है. उनसे पूछा गया है कि किस परिस्थिति में आपके […]
रांची : ग्रामीण कार्य विभाग ने पुल छोड़कर दूसरी योजनाअों के काम पर ज्यादा ध्यान देने के मामले में हजारीबाग व जामताड़ा विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताअों से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्हें पत्र मिलने के दो दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है. उनसे पूछा गया है कि किस परिस्थिति में आपके द्वारा विभागीय निर्देश की अवहेलना करते हुए अन्य विभाग की योजनाअों का कार्यान्वयन कराया जा रहा है.
यह भी लिखा गया है कि अगर निर्धारित अवधि में आपका स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ, तो यह समझा जायेगा कि आपको इस संबंध में कुछ नहीं कहना है और आपके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
विभाग ने विशेष प्रमंडल के दोनों कार्यपालक अभियंताअों को लिखा है कि ऐसी सूचना मिली है कि आपके द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त जिला स्तर पर अन्य विभागों की योजनाअों का कार्यान्वयन कराया जा रहा है, जबकि निर्देश है कि बिना अनुमति ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त किसी भी योजनाअों का कार्यान्वयन विशेष प्रमंडल नहीं करेगा़
विशेष प्रमंडल के इंजीनियरों को केवल पुल योजना पर काम कराना है. कई जगहों पर उपायुक्त इनसे जिलास्तरीय योजनाअों का काम करा रहे हैं. इस संबंध में प्रभात खबर ने दो सितंबर के अंक में ‘पुल छोड़कर दूसरी योजनाअों पर इंजीनियरों का जोर’ नामक शीर्षक खबर प्रकाशित की थी.