Loading election data...

झारखंड में अराजकता का माहौल : हेमंत सोरेन

हजारीबाग/रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा का 65 पार का नारा खोखला साबित होगा. राज्य में अराजकता का माहौल है. सरकार भ्रष्टाचार से बचने के लिए सरकारी योजनाओं के बह जाने पर चूहा कुतरने की बात कह रही है. सतारूढ़ दल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2019 4:55 AM

हजारीबाग/रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा का 65 पार का नारा खोखला साबित होगा. राज्य में अराजकता का माहौल है. सरकार भ्रष्टाचार से बचने के लिए सरकारी योजनाओं के बह जाने पर चूहा कुतरने की बात कह रही है.

सतारूढ़ दल के नेता योजनाओं को कुतरने का काम कर रहे हैं, प्रशासनिक अधिकारी भाजपा का एजेंट बने हुए हैं. हेमंत सोरेन बदलाव यात्रा के दौरान रविवार को परिसदन में पत्रकार सम्मेलन में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि जिस तरह महाजन कर्ज लेने पर सूद वसूली के लिए लठैत रखते थे, ऐसा ही लोकतंत्र चल रहा है. सरकार के खिलाफ बोलने पर सीबीआइ, इडी, इनकम टैक्स के माध्यम से जेल भेज दिया जा रहा है. भाजपा सरकार मेरे ऊपर आरोप लगाती है.
यदि मेरे कार्यकाल में एक भी घोटाला हुआ है, तो निकाल कर दिखाओ. इस सरकार में राशन, कंबल, टेंडर, ग्रामीण क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, नगर निगम में टैक्स जैसे घोटाले हो रहे हैं. हेमंत ने कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने का झूठा वादा किया जा रहा है. देश की अर्थव्यवस्था काफी खराब है.

Next Article

Exit mobile version