मुहर्रम : पहलाम का जुलूस आज, तैयारी पूरी
रांची : मुहर्रम के पहलाम का जुलूस मंगलवार को निकलेगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दिन के लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच में मुख्य जुलूस महात्मा गांधी मार्ग में आ जायेगा. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकीलूर्रहमान ने कहा कि यह जुलूस सुबह नौ बजे अपने-अपने अखाड़ों से निकलेगा. इसका […]
रांची : मुहर्रम के पहलाम का जुलूस मंगलवार को निकलेगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दिन के लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच में मुख्य जुलूस महात्मा गांधी मार्ग में आ जायेगा. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकीलूर्रहमान ने कहा कि यह जुलूस सुबह नौ बजे अपने-अपने अखाड़ों से निकलेगा. इसका नेतृत्व धौताल अखाड़ा व इमाम बख्श अखाड़ा के खलीफा करेंगे.
धौताल अखाड़ा में लगभग 40 से 45 घोल व इमाम बख्श में लगभग छोटे-बड़े मिलाकर 60 घोल हैं. ये सभी अखाड़े विभिन्न मोहल्लों से होकर बड़ा तालाब स्थित लेक रोड पहुंचेंगे. जहां दिन के एक बजे निशान का मिलन होगा अौर उसके बाद जुलूस उर्दू लाइब्रेरी चौक होते हुए महात्मा गांधी मार्ग होते हुए अलबर्ट एक्का चौक होकर शहीद चौक होते हुए महावीर चौक जायेगा.
वहां धौताल अखाड़ा के इमामबाड़ा में नियाज फातिया करने के बाद जुलूस पुस्तक पथ रोड होते हुए शहीद चौक होकर अलबर्ट एक्का चौक होते हुए ,काली मंदिर चौक होकर डॉ फतेउल्लाह रोड होते हुए कर्बला चौक स्थित कर्बला में जायेगा. जहां नियाज फातिया करने के बाद निशान को ठंडा करने के बाद वापस अपने-अपने अखाड़े में लौट जायेगा.
वहीं धौताल अखाड़ा का निशान गांधी चौक से होकर कांके रोड भिठ्ठा स्थित कर्बला जायेगा. जहां नियाज फातिया करने के बाद निशान को ठंडा करने के बाद वापस अपने-अपने अखाड़े में लौट जायेगा. इसी के साथ जुलूस का समापन हो जायेगा . जुलूस रात 12 बजे तक समाप्त होगा .
मुहर्रम जुलूस का स्वागत करेगा श्री महावीर मंडल : श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव, मंत्री ललित नारायण ओझा और कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत ने कहा है कि महावीर चौक पर श्री महावीर मंडल के सदस्यों द्वारा मुहर्रम के जुलूस का भव्य स्वागत किया जायेगा.
हाय हुसैन-हाय हुसैन की सदा से गूंज उठा मस्जिद-ए-जाफरिया
रांची. मस्जिद-ए-जाफरिया में सोमवार को मजलिस का आयोजन रात्रि में किया गया. मजलिस को हजरत मौलाना हाजी सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने संबोधित करते हुए कहा कि हजरत इमाम हुसैन सातवीं सदी के वह इंकलाबी रहनुमा हैं, जिन्होंने दीन-ए-खुदा को बचाने और आम जनता को हक व इंसाफ दिलाने के लिए यजीद जैसे जालिम काफिर मुसलमान से जंग की और आम इंसानों पर हो रहे जुल्मों व सितम के खिलाफ आवाज बुलंद की. कर्बला में हजरत इमामे हुसैन जीत गये और यजीद व यजीदीयत की हार हो गयी.
मजलिस के बाद ताबूत निकाला गया. मस्जिद जाफरिया हाय हुसैन, हाय हुसैन की सदा से गूंज उठा. इससे पहले अनवर टावर मेन रोड में भी मजलिस का आयोजन किया गया. मजलिस के बाद आलम का मातमी जुलूस निकाला गया, जो मेन रोड, डॉ फतेउल्लाह रोड होते हुए मस्जिद-ए-जाफरिया पहुंचा और और मजलिस में तब्दील हो गया. कार्यक्रम में अशरफ हुसैन,डॉ शमीम हैदर, फराज अब्बास, फैजान हैदर, सैयद तनवीर हसन, तौकीर हसन, नजर इमाम, हाजी यूसुफ और शब्बीर हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे .
आज एक बजे निकाला जायेगा मातमी जुलूस : मसजिद-ए-जाफरिया से दसवीं मुहर्रम पर मंगलवार को जंजीरी मातमी जुलूस दिन के एक बजे निकाला जायेगा, जो चर्च रोड, डेली मार्केट, टैक्सी स्टैंड, अंजुमन प्लाजा और फतेउल्लाह रोड होते हुए कर्बला चौक स्थित कर्बला पहुंच कर संपन्न होगा.