रांची : सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा: डॉ कुरील

रांची : बहुजन समाज पार्टी की मासिक बैठक प्रांतीय कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास की अध्यक्षता में हुई़ प्रदेश कमेटी व जोन कमेटी के पदाधिकारियों ने अपने कार्यों की रिपोर्ट दी़ मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी डाॅ राम कुमार कुरील ने कहा कि भाजपा के शासन में झारखंड सहित पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2019 8:55 AM
रांची : बहुजन समाज पार्टी की मासिक बैठक प्रांतीय कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास की अध्यक्षता में हुई़ प्रदेश कमेटी व जोन कमेटी के पदाधिकारियों ने अपने कार्यों की रिपोर्ट दी़ मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी डाॅ राम कुमार कुरील ने कहा कि भाजपा के शासन में झारखंड सहित पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है़ धर्म, जाति के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा है़ संविधान पर लगातार कुठाराघात हो रहा है और लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है़ रोजगार के लिए युवा पलायन कर रहे है़ं
माॅब लिंचिंग, गैंग रेप, दलित, आदिवासी, मुसलिम व महिलाअों पर अत्याचार आम बात हो गयी है़ लिहाजा प्रदेश में बसपा की सरकार जरूरी है़ उन्होंने कहा कि बसपा राज्य में सभी सीटों पर विस चुनाव लड़ेगी़ बैठक में प्रदेश प्रभारी श्रीकांत, आरपी रंजन व हरेंद्र गौतम ने विस क्षेत्रों में चुनावी तैयारी तेज करने का निर्देश दिया़
मौके पर प्रदेश महासचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा, प्रदेश अध्यक्ष हरि यादव, अरुण कुमार, मनीष मेहता, वीरेंद्र साव, अशर्फी चंद्रवंशी, राजन मेहता, रामचंद्र मेहता, विनोद कुमार विद्याधर सहित अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version