रांची : बिना मान्यता वाले स्कूलों को भी आठवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल किया जाये
रांची : झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीइ) में किये गये संशोधन से स्कूलों को हो रही परेशानी पर विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ने कहा कि विभिन्न जिलों में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा आरटीइ […]
रांची : झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीइ) में किये गये संशोधन से स्कूलों को हो रही परेशानी पर विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ने कहा कि विभिन्न जिलों में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा आरटीइ के तहत अब तक मान्यता नहीं लेने वाले विद्यालयों के बच्चों को कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में शामिल करने से रोका जा रहा है. विद्यालयों पर प्रपत्र एक जमा करने के लिए दबाव डाला जा रहा है.
संघ ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि ऐसे विद्यालयों के बच्चों को भी कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में शामिल करने की अनुमति दी जाये, जिन्होंने आरटीइ के तहत अब तक मान्यता नहीं ली है़ उन्होंने विद्यार्थियों की संख्या जमा करने के लिए निर्धारित तिथि को बढ़ाने का भी आग्रह किया़ बैठक में उपाध्यक्ष ज्योति स्वरूप, आरएम झा, राजेश प्रसाद, अजय शंकर समेत संघ के कई सदस्य मौजूद थे.