रांची : होटल होरा रिजेंसी में मिला तेलंगाना के व्यक्ति का शव

रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल होरा रिजेंसी के कमरे से पुलिस ने मंगलवार को एमएस रेड्डी नामक व्यक्ति का शव बरामद किया है. वह मूल रूप से तेलंगाना ( पता- शुरूर मार्ग, फ्लैट संख्या 203) का रहनेवाला है. पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2019 9:00 AM
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल होरा रिजेंसी के कमरे से पुलिस ने मंगलवार को एमएस रेड्डी नामक व्यक्ति का शव बरामद किया है. वह मूल रूप से तेलंगाना ( पता- शुरूर मार्ग, फ्लैट संख्या 203) का रहनेवाला है. पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही उसके घरवालों को इसकी जानकारी दे दी है. रेड्डी के परिजनों के आने के बाद पुलिस केस दर्ज आगे की कार्रवाई करेगी.
जानकारी के अनुसार एमएस रेड्डी होटल के कमरा नंबर 205 में ठहरा हुआ था. जांच के दौरान होटल के कर्मियों ने पुलिस को बताया कि एमएस रेड्डी शनिवार को ऑफिसियल काम से रांची आया था और होटल में ठहरा था. सोमवार की रात उसने खाना का ऑर्डर भी नहीं दिया था. मंगलवार की सुबह जब कमरे से नहीं निकला तो होटल के कर्मियों को अनहोनी की आशंका होने लगी. इसके बाद मामले की जानकारी चुटिया पुलिस को दी गयी.
पुलिस के सामने दरवाजा खोला गया, तब उसका शव फर्श पर पड़ा हुआ था. जांच के दौरान कमरे में शराब की बोतल और हाथ में सिगरेट मिली़ पुलिस को आशंका है कि एमएस रेड्डी की मौत सोमवार की देर रात हुई होगी. हाथ में सिगरेट और शराब की बोतल मिलने से यह भी आशंका है कि शराब के नशे में एमएस रेड्डी के बेड से गिरने और चोट लगने की वजह से मौत हो सकती है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई .

Next Article

Exit mobile version